इस राशि के लोगों में बचपन से ही लीडर वाले सभी गुण होते हैं. ये अकेले आगे बढ़ने की बजाय लोगों को साथ लेकर चलते हैं. लड़ाई-झगड़ा या बहस होने पर ये खुद आगे आकर समस्याएं हल करते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो वृषभ राशि में लोगों को सही राह दिखाने की खूबी होती है. इस राशि के जातक किसी भी परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेते हैं. इस राशि के लोग अच्छे सोशल वर्कर बन सकते हैं.
इस राशि की महिलाओं में बेहतरीन लीडर की सारी क्वालिटीज होती हैं. इस राशि की महिलाओं पर चंद्र देव का प्रभाव होता है. इनमें सौम्यता और देखभाल जैसे गुण होते हैं. इस राशि की महिलाएं दूसरों को अच्छी राय देती हैं.
इस राशि के लोग स्वभाव से काफी मिलनसार होते हैं. ये लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं. ये अनजान लोगों से भी जल्दी घुलमिल जाते हैं. यही खूबियां इन्हें अच्छा लीडर बनाती हैं. इस राशि के लोग जिन लोगों से भी मिलते हैं, हर कोई इनका फैन हो जाता है.
इस राशि के लोगों की पर्सनालिटी और सोच इतनी पावरफुल होती है कि लोग खुद ही इनसे जुड़े रहना पसंद करते हैं. इनकी सबसे खास बात इनके बोलने का अंदाज होता है. वृश्चिक राशि के लोग प्रभावशाली तरीके से अपनी बातें रखते हैं. ये ऐसे व्यक्ति होते हैं जिसकी दुश्मन भी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. वृश्चिक राशि के लोग बेहतरीन लीडर साबित होते हैं.
कुंभ राशि के लोग बहुत सामाजिक होते हैं और दूसरों की सेवा करना इन्हें बहुत अच्छा लगता है. ये लोग गरीब और जरूरतमंद की मदद करने और उनके हक के लिए लड़ाई में सबसे आगे रहते हैं. इनमें ईमानदारी और कर्मठता भी कूट-कूटकर भरी होती है इसलिए इस राशि के लोगों को अच्छा लीडर माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़