Advertisement
trendingPhotos1079614
photoDetails1hindi

लीडरशिप में इन 5 राशि वालों की नहीं है कोई तोड़, इन खास गुणों के साथ होते हैं पैदा

नई दिल्‍ली: लीडरशिप आसान नहीं है, फिर चाहे वह राजनेता बनना हो, टीम का लीडर बनना हो या किसी बड़े काम का नेतृत्‍व करना हो. इसके लिए बुद्धिमानी, सोच-समझ, जोखिम उठाने की क्षमता, ढेर सारे आत्‍मविश्‍वास समेत कई गुणों का होना जरूरी है. जाहिर है यह क्‍वालिटीज सभी में नहीं होती हैं और चुनिंदा लोग ही लीडर बन पाते हैं. कुछ लोग खुद में लीडरशिप क्‍वालिटी डेवलप करते हैं तो कुछ में ये गुण पैदाइशी होते हैं. जानते हैं ज्‍योतिष के मुताबिक किन लोगों में नेतृत्‍व क्षमता का गुण पैदाइशी होता है. 

मेष (Aries)

1/5
मेष (Aries)

मेष राशि के स्‍वामी मंगल हैं और इनके जातकों में साहस की कमी नहीं होती है. इसलिए ये लोग जोखिम लेने से नहीं डरते हैं. ये लोग कुशल राजनेता, प्रशासक, अधिकारी, मैनेजर बनते हैं. इसके अलावा मेष राशि के लोग डिफेंस के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाते हैं. इन लोगों में लीडरशिप के गुण पैदाइशी होते हैं. 

सिंह (Leo)

2/5
सिंह (Leo)

सिंह राशि के स्‍वामी सूर्य हैं और इनमें भी कमाल की नेतृत्‍व क्षमता होती है. इन लोगों का व्‍यक्तित्‍व ही इतना आकर्षक होता है कि लोग इन्‍हें आसानी से अपना लीडर मान लेते हैं. ये लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और रौबीले स्‍वभाव के होते हैं.

वृश्चिक (Scorpio)

3/5
वृश्चिक (Scorpio)

वृश्चिक राशि के स्‍वामी भी मंगल होते हैं. ये लोग भी बेहद ऊर्जावान और लड़ाकू होने हैं. अच्‍छे लीडर होने के साथ-साथ ये मतलबी भी होते हैं इसलिए सफलता पाना इनके लिए और भी आसान हो जाता है. हालांकि मंगल खराब हो तो ये ये क्रोधी और अहंकारी बन जाते हैं. 

मकर (Capricorn)

4/5
 मकर (Capricorn)

मकर राशि के स्‍वामी शनि हैं. इस राशि के लोग कर्मठ और ईमानदार होते हैं. ये जुनूनी होते हैं और जो ठान लें उसे पाकर ही दम लेते हैं. ये न्‍यायप्रिय होते हैं, दूसरों की खातिर लड़ना इनके लिए सामान्‍य बात है. ये बहुत अच्‍छे लीडर होते हैं. 

कुंभ (Aquarius)

5/5
कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि के स्‍वामी भी शनि हैं. इन लोगों में इतनी ताकत होती है कि अपने दम पर एंपायर खड़ा कर सकें. जिस क्षेत्र में जाएं अपनी मेहनत से ऊंचा मुकाम बनाते हैं और बहुत अच्‍छे लीडर साबित होते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़