शास्त्रों में गुरुवार को दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और बृहस्पति देवता की आराधना का दिन माना गया है. मान्यता है कि इस दिन इनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सारे दुख-संताप दूर हो जाते हैं.
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का होता है. हालांकि उनकी पूजा हमेशा मां लक्ष्मी के साथ की जाती है. आप भी गुरुवार को स्नान करके पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के सामने दीपक जलाएं. इसके बाद बृहस्तपति देवता की कथा सुनें. ऐसा करने से पति-पत्नी के संबंधों में सुधार आता है. साथ ही घर में पैसों की भी कभी कमी नहीं रहती.
भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है. वहीं केले पर भगवान विष्णु का वास माना जाता है. गुरुवार के दिन आप तुलसी और केले के पेड़ की पूजा करें तो आपके सारे कष्ट दूर सकते हैं. इसके लिए आप गुरुवार को स्नान करके तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ी सी हल्दी, चने की दाल (Chane ki Daal) और गुड़ मिला लें. फिर उसे केले के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं. ऐसा करने से साक्षात भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शाम के वक्त तुलसी के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा.
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के मंदिर में जाकर प्रतिमा के सामने थोड़ी सा केसर और सवा किलो चने की दाल रख दें. फिर वहां बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें. उसके बाद वह दाल और केसर किसी गरीब को दान कर दें. इसके साथ ही गुरुवार को लोई में चने की दाल (Chane ki Daal), गुड़ और हल्दी डालकर गाय को खिलाएं. ऐसा करने से जीवन में आर्थिक तंगी दूर होती है और तरक्की का मार्ग खुल जाता है.
अगर आपके विवाह के योग नहीं बन पा रहे हैं. आपके घर में अच्छे रिश्ते आते तो हैं लेकिन बात नहीं बन पाती है तो घबराएं नहीं. थोड़ी सी चने की दाल (Chane ki Daal) और गुड़ मिलाकर गाय को खिलाएं. ऐसा कम से कम लगातार 11 गुरुवार तक करें. इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और लोगों के बिगड़े काम बन जाते हैं. आपके घर में जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.
दक्षिण या पश्चिम दिशा को छोड़कर घर के किसी कोने को गंगाजल से धो लें. इसके बाद वहां पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं और उस स्वास्तिक पर नियमित रूप से चने की दाल (Chane ki Daal) और गुड़ चढ़ाएं. जब यह दाल और गुड़ खराब होने लगे तो उसे स्वच्छ जल में प्रवाहित करके नया गुड़ रख दें. ऐसा 5 गुरुवार तक करने से धन में वृद्धि होती है. साथ ही आर्थिक तंगी का नाश हो जाता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़