ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-नक्षत्रों के लिहाज से अप्रैल का महीना खास रहने वाला है. दरअसल, इस महीने में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना खास रहने वाला है. दरअसल इस महीने में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. इसके अलावा नक्षत्रों का भी परिवर्तन होने वाला है. ग्रह-नक्षत्रों का परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति से जहां कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं कुछ राशियों के लोगों की आर्थिक और मानसिक परेशानियां दूर हो सकती हैं. ऐसे में जानते हैं कि अप्रैल में किन ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा और किन राशियों को जबरदस्त लाभ होगा.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 7 अप्रैल को मंगल का कुंभ राशि में गोचर होगा. इसके ठीक अगले दिन 8 अप्रैल को बुध, मेष राशि में प्रवेश करेगा. इसके बाद 12 अप्रैल से राहु-केतु उल्टी चाल चलेंगे. राहु मेष राशि में जबकि केतु तुला राशि में प्रवेश करेगा. 13 अप्रैल को बृहस्पति देव मीन राशि में गोचर करेंगे. 14 अप्रैल को सूर्य का मेष राशि में गोचर होगा. 27 अप्रैल को बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेगा. माह के अंत में 29 अप्रैल को शनि देव कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
मिथुन (Gemini): अप्रैल का महीना मिथुन राशि के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाला है. दरअसल इस राशि में शनि की ढैय्या का प्रभाव रहेगा. हालांकि शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही इस राशि के जातक को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. जिस कारण इस महीने में रुके हुए कार्य पूरे होंगे. कोई नया समाचार सुनने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होगा. इसके अलावा शादी में आ रही बाधाएं भी दूर होंगी.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि में करते हैं दुर्गा सप्तशती पाठ तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान, तभी पूरी हो
कन्या (Virgo): अप्रैल माह कन्या राशि से संबंध रखने वाले लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा. नौकरी में परिवर्तन का विशेष योग है. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. दफ्तर में मान-सम्मान बढ़ेगा. आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. इसके अलावा नौकरी में तरक्की का भी योग है. घर में खुशहाली का माहौल रहेगा.
मकर (Capricorn): इस वक्त मकर राशि में शनि की मौजूदगी है. 29 अप्रैल को शनि देव मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के राशि परिवर्तन से आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. साथ ही इस महीने में भाग्य का भी साथ मिलेगा. नौकरी में नए और लाभदायक अवसर मिलेंगे. हालांकि क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)