घर से बाहर रहने पर नहीं कर पाते श्रीअंग सेवा तो क्या करें, Video में देखें Premanand Ji Maharaj का जवाब
Advertisement
trendingNow12165647

घर से बाहर रहने पर नहीं कर पाते श्रीअंग सेवा तो क्या करें, Video में देखें Premanand Ji Maharaj का जवाब

Premanand Ji Maharaj Video: प्रेमानंद जी महाराज अक्सर लोगों को अपने विचारों और कथन से आश्चर्य में डाल देते हैं. हाल ही में एक सत्संग में साधक ने प्रेमानंद जी से ऐसा सवाल किया, जो लगभग सभी के मन में होता है. 

 

premanand ji maharaj

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज आए दिन अपने सुविचारों से लोगों को जीवन में पथ प्रदर्शक का काम करते रहे हैं. हाल ही में उनके सत्संग में एक व्यक्ति जो कि पेशे से ट्रक ड्राइवर था अपना सवाल रखा. उसने कहा कि महाराज, मैं ट्रक ड्राइवर हूं, घर से बाहर होने के कारण श्रीजी की श्रीअंग सेवा नहीं कर पाता ऐसे में क्या करूं! आइए विस्तार में जानते हैं कि प्रेमानंद जी महाराज ने इस पर ड्राइवर को कैसे अपने सुविचारों से मार्गदर्शन दिया!

Holi Bhai Dooj 2024: होली के बाद इस दिन मनाई जाएगी भाई दूज, नोट कर लें तिथि, टीका करने का शुभ मुहूर्त
 

रास्ता हो या कोई स्थान कहीं भी हो सकती है भगवान की प्राप्ति

प्रेमानंद जी महाराज ने ट्रक ड्राइवर को जवाब देते हुए कहा कि नाम सबसे बड़ी भगवान की प्राप्ति का साधन भी है और साध्य भी है. ट्रक चला रहे हो राधा राध राधा का नाम जाप करो. जिसके बाद प्रेमानंद जी महाराने ड्राइवर से पूछा कि कहीं तुम शराब तो नहीं पीते , जिस पर ड्राइवर का जवाब ना में था. प्रेमानंद जी ने कहा कि अधिकतर ट्रक ड्राइवर इस चीज के लिए बदनाम हैं. इस पर ड्राइवर ने तुरंत कहा कि पहले पीता था पर जब से राधा राधा नाम का जाप शुरू किया है तब से ही छोड़ दी है. जिस पर प्रेमानंद जी ने कहा कि बढ़ियां है केवल राधा राधा नाम का जप करते रहो.

 

 

Budhwar Vrat Niyam: बुधवार के व्रत कब से करें शुरू, रखने से पहले जान लें व्रत से जुड़े नियम

गैर हाजिरी में ऐसे करें श्रीजी की श्रीअंग सेवा

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि  श्रीजी की श्रीअंग सेवा की बात करें तो घर में तो श्रीजी की श्रीअंग सेवा होती ही होगी. इस पर ट्रक ड्राइवर ने कहा की हां मेरे बच्चे और पत्नी मेरे ना रहने पर जरूर सेवा जारी रखते हैं. जिस पर प्रेमानंद जी ने कहा कि बस फिर क्या तुम जब गाड़ी चलाओ तो एकाग्रता के साथ राधा राधा का नाम जप करते हुए अपनी गाड़ी चलाओ. किसी को कष्ट ना होने पाए और अपने आपको भी कष्ट से बचाओ. थोड़ा समय ज्यादा लग जाए अगर गाड़ी कंट्रोल में कर के चलाएं. भगवान की प्राप्ति नाम जप करने से होती है बाकि की चिंता छोड़ दो.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news