Chhath Puja 2024 News: छठ पूजा पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने छठ को प्रकृति की साधना का सबसे बड़ा उत्सव बताया है. साथ ही भगवान सूर्य से एक कामना भी की है.
Trending Photos
President Draupadi Murmu on Chhath Puja 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए देशवासियों को लोक पर्व छठ की शुभकामनाएं दी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'छठ पूजा के पावन त्यौहार की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. इस महापर्व पर हम भगवान सूर्य की उपासना करते हैं तथा प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. प्रकृति के देवी स्वरूप की यह पूजा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करती है. मेरी प्रार्थना है कि यह पूजा हमारे राष्ट्र में सुख-शांति-समृद्धि का संचार करे.'
छठ पूजा के पावन त्यौहार की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। इस महापर्व पर हम भगवान सूर्य की उपासना करते हैं तथा प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। प्रकृति के दैवी स्वरूप की यह पूजा हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित करती है। मेरी प्रार्थना है कि यह पूजा हमारे…
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 7, 2024
जय छठी मैया- पीएम मोदी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं देते हुए 'एक्स' पर लिखा, "जय छठी मैया! सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं. देश के अलग-अलग भागों और देश से बाहर रह रहे भारतीय बड़ी उत्साह और आस्था के साथ छठ पर्व मना रहे हैं. सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर सभी की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं. छठी मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें."
जय छठी मैया!
सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ।
देश के अलग-अलग भागों और देश से बाहर रह रहे भारतीय बड़ी उत्साह और आस्था के साथ छठ पर्व मना रहे हैं। सूर्य उपासना के इस पावन पर्व पर सभी की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूँ। छठी मैया सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। pic.twitter.com/F3ErSqD6aj
— Amit Shah (@AmitShah) November 7, 2024
प्रकृति के प्रति समर्पण का पर्व
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने 'एक्स' पर लिखा, 'प्रकृति के प्रति अथाह समर्पण, सामाजिक समरसता, लोक आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व 'छठ पूजा' की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भगवान भास्कर एवं छठी मैया से कामना है कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता के विस्तार के साथ आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें.'
प्रकृति के प्रति अथाह समर्पण, सामाजिक समरसता, लोक आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के महापर्व “छठ पूजा” की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भगवान भास्कर एवं छठी मैया से कामना है कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, संपन्नता के विस्तार के साथ आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2024
देशभर में मनाई जा रही छठ पूजा
बता दें कि देशभर में लोक आस्था के प्रतीक चार दिवसीय छठ पूजा मनाया जा रहा है. छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाता है. तीसरे दिन संध्या का अर्घ्य और चौथे दिन सुबह अर्घ्य दिया जाता है. आज छठ के तीसरे दिन तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं दी.
(एजेंसी आईएएनएस)