शारदीय नवरात्रि 2020 में पड़ेंगे तीन सर्वार्थसिद्धि योग, खरीदारी के लिए बेहद शुभ
Advertisement
trendingNow1766258

शारदीय नवरात्रि 2020 में पड़ेंगे तीन सर्वार्थसिद्धि योग, खरीदारी के लिए बेहद शुभ

शनिवार, 17 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2020) के दौरान तीन सर्वार्थसिद्धि योग पड़ रहे हैं. मान्यता है कि मां हर बार अलग वाहन पर सवारी कर धरती पर आती हैं. इस बार मां का आगमन घोड़े पर हो रहा है.

नवरात्रि में पड़ेंगे 3 सर्वार्थसिद्धि योग

नई दिल्ली: 17 अक्टूबर, शनिवार से नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि मां दुर्गा की उपासना का विशेष पर्व है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है. इस बार अधिक मास लग जाने के कारण नवरात्रि 25 दिनों की देरी के साथ प्रारंभ हो रही है.

  1. नवरात्रि का प्रारंभ 17 अक्टूबर, शनिवार से हो रहा है
  2. शारदीय नवरात्रि में 3 सर्वार्थसिद्धि योग पड़ रहे हैं
  3. नवरात्रि में प्रॉपर्टी, वाहन जैसी चीजें खरीदना शुभ माना गया है

सर्वार्थसिद्धि योग
इस साल शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2020) के दौरान तीन सर्वार्थसिद्धि योग पड़ रहे हैं. ये शुभ योग 18 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को बन रहे हैं. 18 अक्टूबर को त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है. इस नवरात्रि के दौरान गुरु व शनि स्वगृही रहेंगे, जो बेहद शुभ फलदायी है. इस नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती के साथ-साथ दुर्गा चालीसा का पाठ करना लाभकर होगा. प्रॉपर्टी, वाहन और अन्य चीजों की खरीदारी के लिए नवरात्रि में हर दिन शुभ मुहूर्त रहेगा.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि 2020: मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए हर दिन के हिसाब से चढ़ाएं भोग

घोड़े पर होगा मां का आगमन
मान्यता है कि मां हर बार अलग वाहन पर सवारी कर धरती पर आती हैं. इस बार मां का आगमन घोड़े पर हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार, मां का घोड़े पर आगमन पड़ोसी देशों के साथ कटु संबंध, राजनीतिक उथल-पुथल, रोग व शोक देता है. मां की विदाई भैंस पर हो रही है. इसे भी शुभ नहीं माना जाता है.

यह भी पढ़ें- इस साल केवल इतने ही दिन हैं शादी के शुभ मुहूर्त, चूक गए तो 2021 में भी होंगे परेशान

नवरात्रि की तिथि और मां का पूजन
17 अक्टूबर - प्रतिपदा - घट स्थापना और शैलपुत्री पूजन
18 अक्टूबर - द्वितीया - मां ब्रह्मचारिणी पूजन
19 अक्टूबर - तृतीया - मां चंद्रघंटा पूजन
20 अक्टूबर - चतुर्थी - मां कुष्मांडा पूजन

यह भी पढ़ें- सुख-समृद्धि चाहिए तो वास्तु के अनुसार ही चुनें अपनी दीवारों का रंग

21 अक्टूबर - पंचमी - मां स्कन्दमाता पूजन
22 अक्टूबर - षष्ठी - मां कात्यायनी पूजन
23 अक्टूबर - सप्तमी - मां कालरात्रि पूजन
24 अक्टूबर - अष्टमी - मां महागौरी पूजन
25 अक्टूबर - नवमी, दशमी - मां सिद्धिदात्री पूजन व विजया दशमी

धर्म संबंधी अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news