Ram Mandir: चांदी के जूते, माता सीता की साड़ी देश-विदेश से आ रहे हैं राम मंदिर के लिए ये उपहार, क्लिक कर जानें
Advertisement
trendingNow12055010

Ram Mandir: चांदी के जूते, माता सीता की साड़ी देश-विदेश से आ रहे हैं राम मंदिर के लिए ये उपहार, क्लिक कर जानें

Ayodhya Ram Mandir: आने वाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस दिन मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ रामलला की स्थापना की जाएगी. मंदिर की तैयारियां पूरे जोर-शोर के साथ चल रही हैं. ऐसे में राम मंदिर के लिए देश-विदेश से हजारों उपहार आ रहे हैं. 

 

ram mandir ayodhya

Ayodhya Ram Mandir Latest News: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण बहुत ही जोरों-शोरों पर है. आने वाली 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ शुभ मुहुर्त में रामलाल को मंदिर में विराजित किया जाएगा. देशभर में अयोध्या में बन रहे इस मंदिर की चर्चा जोरों पर है. इस समय पुरी अयोध्या नगरी प्रभु  श्री राम के भक्ती में लग्न दिख रही है. राम मंदिर को लेकर ये उत्साह सिर्फ देशभर में ही नहीं है बल्कि नेपाल, श्रीलंका समेत विदेशों में भी इस समय खूब चर्चा में हैं. 

बताया जा रहा है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए देश-विदेश से हजारों उपहार आ रहे हैं. इसमें चांदी के जूते से लेकर माता सीता के लिए खास साड़ी भी शामिल है. इसके अलावा गहने और नेपाल के जनकपुर में सीता जी की जन्मस्थली से भगवान राम के लिए करीब 3000 से भी ज्यादा उपहार आए हैं. 

हो रही हैं ये खास तैयारियां 

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को लेकर खूब तैयारियां चल रही हैं. बता दें कि राम मंदिर के उद्धाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए खूब तैयारियां चल रही हैं. इतना ही नहीं, 22 जनवरी को यूपी के स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. इतना ही नहीं, इस दिन शराब की दुकानों को भी बंद रखने के आदेश हैं. बताया जा रहा है कि देशभर के हिंदुओं मंदिरों को भी आमंत्रण भेज दिया गया है. 

देश-विदेश से आ रहे हैं ये उपहार 

सीता माता के घर से आए हैं ये उपहार 

शास्त्रों के अनुसार माता सीता की जन्मस्थली नेपाल के जनकपुर में हैं. ऐसे में अयोध्या के राम मंदिर उद्धाटन के लिए वहां से भगवान श्री राम के लिए करीब 3000 से भी ज्यादा उपहार आए हैं. इसमें चांदी के जूते, गहने और कपड़े सहित कई उपहार शामिल हैं. बता दें कि ये उपहार नेपाल के जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से लगभग 30 वाहनों के काफिले से लाए गए हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल से अयोध्या तक राम मंदिर के लिए जो उपहार भेजे गए हैं, उसमें सूखे मेवे, क्षेत्र की पारंपरिक मिठाइयां शामिल हैं. 

त्रेता युग से है नेपाल-भारत का रिश्ता 

बताया जा रहा है कि भारत और नेपाल के बीच काफी लंबे समय से संबंध हैं. ये संबंध त्रेता येग से चले आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि नेपाल से मंदिर को जो उपहार दिए गए हैं, वे भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटे जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि जनकपुर के लोग माता सीता के रिश्तेदार हैं. 

ये  हैं अन्य उपहार

राम मंदिर के लिए पहुंचाए जा रहे अन्य उपहारों में वडोदरा में बनाई गई एक खास अगरबत्ती भ अयोध्या लाई गई है. बताया जा रहा है कि ये अगरबत्ती इतनी बड़ी है कि करीब डेढ़ माह तक जलती रहेगी. वहीं, सोने की परत चढ़ा 56 इंच का विशाल नगाड़ा भी राम मंदिर में स्थापित किया जा एगा. सूरत में माता सीता के लिए तैयार की गई खास साड़ी भी अयोध्या लाई गई है. बताया जा रहा है कि इस साड़ी में भगवान श्री राम की खास तस्वीर लगी है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 
  

Trending news