Ram Vivah 2024: जनकपुर में भगवान राम विवाह का आयोजन किया जा रहा है. राम विवाह 6 दिसंबर को है. इसे लेकर जनकपुर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है. इसके लिए वहां खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार का राम विवाह काफी खास है. क्योंकि अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार बारात जा रही है.
Trending Photos
Ram Vivah 2024: जनकपुर में भगवान राम विवाह का आयोजन किया जा रहा है. राम विवाह 6 दिसंबर को है. इसे लेकर जनकपुर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है. इसके लिए वहां खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार का राम विवाह काफी खास है. क्योंकि अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार बारात जा रही है.
स्वागत के लिए भव्य तैयारियां
बारात के स्वागत के लिए जनकपुर में भव्य तैयारियां की जा रही है. शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बारातियों के स्वागत के लिए विशेष रूप से पंडाल तैयार कराए जा रहे हैं. ऐसे में बारात को लेकर जनकपुर के लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
क्या है व्यवस्थाएं
इस ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन को लेकर नेपाल के जनकपुर क्षेत्र के मधेश और प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बहुत सारे श्रद्धालु इस बारात में आने वाले हैं. ऐसे में उन्हें रहने, खाने और ठहरने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मां जानकी के शुभ विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए जो भक्त आ रहे हैं, उनका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं.
सीता-राम के विवाह की तिथि को कहते हैं विवाह पंचमी
बता दें कि यहां सीता-राम विवाह महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर है. जिस दिन विवाह होता है उस तिथि को विवाह पंचमी भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीराम और माता-सीता का विवाह संपन्न हुआ था. इस पौराणिक धार्मिक इतिहास को लेकर हर साल इस तिथि के मौके पर सीता-राम का विवाह कराया जाता है.
तिरुपति के ब्राह्मण कराएंगे विवाह
तिरुपति से जनकपुर धाम पहुंचे चालीस वैदिक ब्राह्मण मंत्रोच्चारण के साथ सीता-राम का विवाह संपन्न करवाएंगे. विवाह से पहले भगवान राम की बारात अयोध्या से निकलकर जनकपुर के लिए रवाना हो चुकी है. इस बारात में 500 से अधिक बाराती शामिल हैं. आज रामलला की बारात जनकपुर धाम पहुंचेगी और 7 दिसंबर तक इस विवाह में शामिल होने वाले बाराती यहां ठहरेंगे. जिसके बाद 8 दिसंबर को अयोध्या के लिए वापस लौट जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)