Ayodhya Ram Mandir Donation: बरसों के इंतजार के बाद बने अयोध्या के राम मंदिर में ना तो श्रद्धालुओं की आवक में कमी हो रही है और ना ही चढ़ावे में. भक्तों ने रामलला को दोनों हाथ और दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया है.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir Donation Collection: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन किया गया था. अयोध्या में राम मंदिर बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में शुरुआत करने वाले इस ऐतिहासिक दिन ने राम भक्तों को ऐसा आह्लादित किया कि देश-दुनिया से मंदिर निर्माण के लिए पैसा इकट्ठा होना शुरू हो गया. अपने प्रिय आराध्य रामलला के लिए भक्तों ने दिल खोल दिया और देखते ही देखते दानराशि का अंबार लग गया. ताजा जानकारी के मुताबिक भूमि पूजन से लेकर अब तक में यानी कि 4 साल में भक्तों ने राम मंदिर में 55 अरब रुपए की बड़ी राशि दान कर दी है. रामलला को मिले इस चढ़ावे ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही रामलला अरबपति भी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: बिस्तर के सामने ही नहीं इन दिशाओं में भी आइना लगाना अशुभ, खत्म नहीं होता परेशानियों का दौर
राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में मिले साढ़े 3 हजार करोड़
ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद साल 2021 में निधि समर्पण अभियान चलाया था. इस अभियान से ट्रस्ट को 3500 करोड़ रुपए का दान मिला था. इसमें विदेशों में बसे रामभक्तों द्वारा दिया गया चंदा भी शामिल था. जिसमें सबसे ज्यादा विदेशी चंदा अमेरिका और नेपाल से आया था.
यह भी पढ़ें: नीम करोली बाबा के ये असरदार जीवन मंत्र अपना लें, समस्याएं आपको छू भी नहीं पाएंगी
2 हजार करोड़ का दान
निधि समर्पण अभियान में मिले 3500 करोड़ रुपए के दान के बाद ट्रस्ट को बीते 3 सालों में 200 करोड़ रुपए का दान भी मिला. इस तरह भूमिपूजन के बाद से अब तक में अयोध्या राम मंदिर को कुछ 5500 करोड़ रुपए या 55 अरब रुपए का दान मिला है. इसमें कई बड़े दानार्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने दान में करोड़ों की रकम और कई किलो सोना-चांदी दान दिया.
हर दिन चढ़ा औसतन एक करोड़ रुपए का चढ़ावा
5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन किया गया और फिर 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर खोला गया. आलम यह रहा कि देश के कोने-कोने और विदेशों से श्रद्धालु भारी तादाद में रामलला के दर्शन करने आने लगे. यह सिलसिला अभी भी जारी है. इन श्रद्धालुओं ने रोजाना औसतन 1 करोड़ रुपए का चढ़ावा राम मंदिर में चढ़ाया. हालांकि राम मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है और निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है.