Trending Photos
नई दिल्ली: मंदिर में अंदर प्रवेश करते वक्त एक चीज जो हर मंदिर में कॉमन होती है वह है घंटा या घंटी. हर व्यक्ति के पूजा घर में भी छोटी सी घंटी (Bell) अवश्य होती है. सनातन धर्म में मान्यता है कि पूजा-पाठ खासकर आरती के वक्त घंटी बजाना (Ringing Bells) आवश्यक होता है. बिना घंटी बजाए की गई आरती को अधूरा माना जाता है. वैदिक काल से ही मंदिरों में और पूजा पाठ के दौरान घंटी बजाने की परंपरा चली आ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर घंटी का इतना महत्व क्यों है? आखिर आरती के दौरान घंटी बजाना इतना आवश्यक क्यों है? इसके पीछे सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि वातावरण से जुड़े कारण भी मौजूद हैं.
- स्कंद पुराण के मुताबिक घंटी बजाने पर जो ध्वनि निकलती है, वह ओम की ध्वनि (Om Sound) के समान होती है, इसलिए माना जाता है कि जब कोई मंदिर में घंटी बजाता है या फिर पूजा-पाठ के दौरान घंटी बजाता है तो उसको ओम का उच्चारण करने के समान ही पुण्य प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें- बजरंगबली को खुश करने के आसान उपाय, सभी तरह के संकट होंगे दूर
- धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जब कोई व्यक्ति पूजा के दौरान घंटी बजाता है तो इससे देवी-देवता के सामने उस व्यक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित होती है. साथ ही घंटी बजाने से देवताओं की प्रतिमा में चेतना जागृत होती है और वह उपासना करने वाले व्यक्ति की प्रार्थना को ध्यानपूर्वक सुनते हैं और पूजा का प्रभाव बढ़ जाता है. घंटी बजाने से देवताओं के समक्ष आपकी हाजिरी लग जाती है।
- मंदिर में प्रवेश द्वार पर घंटी होने और प्रवेश से पहले घंटी बजाने के पीछे ऐसी मान्यता है कि मंदिर में मौजूद देवता की अनुमति लेने या उनका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए घंटी बजायी जाती है.
ये भी पढ़ें- शनिवार के दिन दिख जाएं ये 3 चीजें तो समझिए आपका दिन शुभ है
- घंटी बजाने से व्यक्ति के मन में धार्मिक भावनाएं तो उत्पन्न होती ही हैं साथ ही घंटी बजाने से वातावरण भी शुद्ध होता है. ऐसी मान्यता है कि घंटी बजाने से वातावरण में एक कंपन होता है जिससे उस क्षेत्र में मौजूद हानिकारक विषाणु, जीवाणु और सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं. इससे बीमारियां भी नहीं होतीं और आसपास का वातावरण शुद्ध और पवित्र हो जाता है.
- घंटी बजाने से नकारात्मकता यानी नेगेटिविटी दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा यानी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है. इतना ही नहीं घंटी बजाने पर जो ध्वनि उत्पन्न होती है उससे व्यक्ति के मन, मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है जिससे स्ट्रेस यानी तनाव कम होता है.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
VIDEO