Surya Budh Yuti in Cancer: सूर्य-बुध ने बनाया वर्गोत्तम बुधादित्य योग! 4 राशियों को अचानक मिलेगा खूब सारा पैसा
Advertisement
trendingNow11263805

Surya Budh Yuti in Cancer: सूर्य-बुध ने बनाया वर्गोत्तम बुधादित्य योग! 4 राशियों को अचानक मिलेगा खूब सारा पैसा

Sun Mercury Conjunction: सूर्य और बुध एक साथ कर्क राशि में मौजूद हैं. बुध-सूर्य की युति वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग बना रही है, जो 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. 

 

फाइल फोटो

Vargottam Budhaditya Rajyog: बीती 16 जुलाई को सूर्य ग्रह परिवर्तन करके कर्क राशि में पहुंच गए और इसी रात बुध ने भी राशि गोचर करके कर्क में प्रवेश कर लिया है. ज्‍योतिष के मुताबिक कर्क राशि में सूर्य गोचर और बुध गोचर ने एक बेहद शुभ योग बनाया है. कर्क राशि में बुध और सूर्य की युति से वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. यह राजयोग 4 राशि वालों के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है. बुध 31 जुलाई तक कर्क राशि में रहेंगे और तब तक इन 4 राशि वालों को तगड़ा फायदा होगा. 

मेष राशि: वर्गोत्‍तम बुधादित्य राजयोग मेष राशि वालों के लिए वाहन-संपत्ति खरीदने का योग बना रहा है. इसके अलावा उन्‍हें नई जॉब का ऑफर भी मिल सकता है. समाज में मान-सम्‍मान बढ़ेगा. धन लाभ होगा. कोई ऐसा काम होगा जो आपको बहुत खुशी देगा. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. 

कर्क राशि: वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग कर्क राशि वालों को खूब धन लाभ कराएगा. इन जातकों को अचानक पैसा मिलेगा. हर मामले में किस्‍मत का साथ मिलेगा. व्‍यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा, उन्‍हें बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. साहस बढ़ा हुआ रहेगा. 

कन्या राशि: कन्‍या राशि के जातकों को सूर्य-बुध की युति से बना वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग धन लाभ कराएगा. इनकम में परमानेंट बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अप्रत्‍याशित पैसा भी मिल सकता है. आय के स्‍त्रोत बढ़ेंगे. व्‍यापार में लाभ होगा. प्रॉपर्टी ले सकते हैं या बुक कर सकते हैं. 

तुला राशि: वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग तुला राशि वालों को करियर में तगड़ा लाभ देगा. उन्‍हें नई नौकरी मिलने के पूरे योग हैं. बेरोजगारों की तलाश खत्‍म होगी. सम्‍मान बढ़ेगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के पूरे योग हैं. राजनीति में सक्रिय लोगों को लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में मनपसंद जगह पर पोस्टिंग हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news