Trending Photos
नई दिल्ली. संसार का हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में कभी कोई परेशानी (Problem) न आए. उसका जीवन ऐशो-आराम में गुजरे. इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए इंसान दिन-रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार मेहनत (Hard Work) करने से बावजूद जीवन से समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं लेती हैं.
अगर आपको भी लगता है कि कड़ी मेहनत के बाद भी फल की प्राप्ति नहीं हो रही है तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय (Remedies) बताए गए हैं, जिनको रविवार (Sunday Remedies) के दिन करने से आपके जीवन से समस्याएं खत्म हो जाएंगी और तरक्की के रास्ते अपने आप खुल जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Vastu Tips: मोरपंख के ये चमत्कारी उपाय बदल देंगे आपका जीवन, आज ही आजमाएं
VIDEO-
1. शास्त्रों के अनुसार, रविवार (Sunday) के दिन घर के सभी सदस्यों को माथे पर चंदन का टीका जरूर लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा होती है.
2- रविवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ पर चौमुखा दीपक जलाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और कष्ट समाप्त होते हैं.
3- रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं. माना जाता है कि मछलियों को आटे की गोलियां खिलाने से कभी जीवन में धन की कमी से जूझना नहीं पड़ता है.
4- रविवार को घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ घी के दीए जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि सदैव आपके ऊपर बनी रहती है.
5- अगर काफी समय से आपकी कोई मुराद पूरी न हो रही हो तो रविवार के दिन शाम को पीपल के एक पत्ते पर अपनी मुराद को लिखे लें और फिर उस पत्ते को बहते जल में छोड़ दें. ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Basant Panchami 2021: कब है बसंत पंचमी? जानिए शुभ मुहूर्त और कथा
6- रविवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन रविवार को एक नहीं बल्कि तीन झाड़ू खरीदकर लाएं. अगले दिन इस तीनों झाड़ूओं को मंदिर के पास रखें. ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं रहती है.
7- रविवार को जातकों पर सूर्यदेव की विशेष कृपा बरसती है. इस दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से सूर्यदेव की कृपा आप पर बनती है और आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं.
8- रविवार को चीटियों को शक्कर जरूर खिलाएं. मान्यता के अनुसार, रविवार के दिन चीटियों को शक्कर खिलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके ऊपर बना रहता है.