Trending Photos
नई दिल्ली: शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है. आपको बता दें कि देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को प्रसन्न करना एक कठिन कार्य है. वह जल्दी से किसी से भी प्रसन्न नहीं होतीं लेकिन आपकी छोटी सी भी गलती की वजह से वह तुरंत नाराज जरूर हो सकती हैं. यही कारण है कि कई बार पूरी मेहनत से अपने कर्म करने और पूजा-पाठ करने के बाद भी लोगों के पास धन नहीं टिकता और उन्हें पैसों की कमी (Money Problem) का सामना करना पड़ता है. मां लक्ष्मी की कृपा तो सभी चाहते हैं ताकि घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे. इसके लिए आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए और शुक्रवार को किए गए कौन से उपाय देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं, यहां पढ़ें उनके बारे में.
1. बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि वे जाने-अनजाने नोट (Currency Notes) गिनते वक्त उंगली में थूक लगाकर उसे गिनते हैं. ऐसी गलती भूल से भी न करें. ऐसा करने से लक्ष्मी का अनादर होता है. साथ ही अगर गलती से आपके हाथ से नोट या सिक्का जमीन पर गिर जाए तो उसे उठाकर माथे से जरूर लगाएं.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार की रात जरूर करें ये उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
2. देवी लक्ष्मी का तीसरा स्वरूप है धान्य लक्ष्मी. धान्य का अर्थ है अन्न संपदा. देवी लक्ष्मी का यह स्वरूप अन्न का भंडार बनाए रखता है और इन्हें माता अन्नपूर्णा का स्वरूप भी माना जाता है. इसलिए कभी भी अन्न यानी अनाज का अनादर न करें. जितनी भूख हो उतना ही भोजन लें और कभी भी खाना न छोड़ें या बचा हुआ खाना कूड़ेदान में न फेंके (Dont waste Food), इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
3. ऐसी मान्यता है कि बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए सूर्योदय से पहले जगना चाहिए (Wake up early). लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग रात को देर से सोते हैं और सुबह देर से उठते हैं. जो लोग सूर्योदय का स्वागत नहीं करते हैं सूर्य देव उनसे नाराज हो जाते हैं. सूर्य के नाराज होने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं और जहां रोग होते हैं वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
4. घर में साफ-सफाई रखना भी बेहद जरूरी है. जिस घर में गंदगी होती है वहां पर लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता. इसलिए सुबह घर में पूजा करने से पहले साफ-सफाई करें और शाम में सूर्यास्त से पहले साफ-सफाई करें. खासकर घर के मुख्य द्वार पर कभी भी गंदगी न रहने दें (Keep your home clean). इसके अलावा किचन में भी रात को झूठे बर्तन न छोड़ें और किचन को हमेशा साफ-सुथरा रखें.
ये भी पढ़ें- रविवार को जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी खोल देंगी धन के द्वार
1. शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी का दिन होता है इसलिए इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करके पूजा घर में गाय के घी का दीपक जलाएं. साथ ही शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर भी गाय के घी का एक दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
2. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शंख में, आंवले में और सफेद वस्तुओं में देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए अपने घर में शंख और आंवला हमेशा रखें. साथ ही शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को खीर या सफेद बर्फी का भोग लगाएं और स्वंय भी प्रसाद के रूप में उसे ग्रहण करें. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
3. शुक्रवार के दिन देवी महालक्ष्मी की पूजा के बाद उनके बीज मंत्र 'ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।' का जाप करें. ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)