Tulsi Mala: इन जगहों पर भूलकर भी न पहनें तुलसी की माला, नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम
Advertisement
trendingNow12541200

Tulsi Mala: इन जगहों पर भूलकर भी न पहनें तुलसी की माला, नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

Tulsi Mala: अगर आप तुलसी का माला धारण करते हैं तो भूलकर भी इन पांच जगहों पर पहनकर न पहुंचे. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसकी पवित्रता तो नष्ट होती ही हैं बल्कि इस पर नकारात्मक शक्तियों का प्रवाह भी बढ़ जाता है.

Tulsi Mala: इन जगहों पर भूलकर भी न पहनें तुलसी की माला, नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

Tulsi Mala: तुलसी भगवान श्रीहरि विष्णु को बहुत ही प्रिय है. इसकी माला हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति तुलसी का माला धारण करता है उसे झूठ नहीं बोलना चाहिए. यूं तो तुलसी का माला इंसान पहन कर घूम सकता है लेकिन कुछ ऐसे जगह हैं जहां तुलसी की माला पहनकर नहीं जाना चाहिए. क्योंकि अगर इन जगहों पर तुलसी का माला पहनकर जाएंगे तो उसकी पवित्रता पर प्रभाव पड़ता है और ऐसा करना शुभ नहीं होता है. तो चलिए जानते हैं किन जगहों पर तुलसी का माला पहनकर न जाएं.

इस जगह पर भूलकर भी न पहनें

श्मशान घाट या किसी भी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में भूलकर भी तुलसी की माला पहन कर न जाएं. तुलसी की माला को सकारात्मक ऊर्जा का वाहक माना जाता है ऐसे में अगर आप इन जगहों पर इसे धारण करके पहुंचते हैं तो वहां से निकलने वाले नकारात्मक ऊर्जाओं का इस पर असर होता है. और फिर यह माला अशुद्ध हो जाता है. ऐसे में इन स्थानों पर अगर तुलसी की माला पहनकर जाते हैं तो इसकीआध्यात्मिक ऊर्जा बाधित हो सकती है.

मदिरालय में न करें धारण

किसी भी मांसाहारी भोजनालय या मदिरालय में तुलसी की माला पहनकर न जाएं. यह माला सात्विकता का प्रतीक है जबकि मांसाहार या शराब तामसिक भोजन में आता है. ऐसे भोजन को लोग नकारात्मक भोजन की श्रेणी में रखते हैं. इसलिए भूलकर भी ऐसे जगह पर तुलसी का माला धारण कर वहां न जाएं.

बूचड़खाने में जानें से बचें

तुलसी की माला पहनकर बूचड़खाने में न जाएं. क्योंकि तुलसी का माला को अहिंसा और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. इस कारण अगर आप वहां पहनकर इसे जाते हैं तो इसकी सकारात्मकता खत्म हो जाती है और इस पर नकारात्मक शक्तियों का असर बढ़ जाता है. वहीं नित्य क्रिया के दौरान भी तुलसी का माला धारण नहीं करनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news