Varuthini Ekadashi Kab hai: वैशाख महीना भगवान विष्णु की पूजा करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस कारण से इस महीने की दोनों एकादशी तिथि भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. आइए जानते हैं वैशाख महीने की पहली एकादशी यानी वरुथिनी एकादशी कब है.
Trending Photos
Varuthini Ekadashi 2024 Date: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. हर महीने में दो एकादशी की तिथि होती हैं एक कृष्ण पक्ष की और दूसरी शुक्ल की. वैदिक पंचांग के अनुसार अभी वैशाख का महीना चल रहा है. ये महीना भगवान विष्णु की पूजा करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है. इस कारण से इस महीने की दोनों एकादशी तिथि भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. आइए जानते हैं वैशाख महीने की पहली एकादशी यानी वरुथिनी एकादशी कब है.
कब है वरुथिनी एकादशी 2024?
हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 3 मई 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन 4 मई 2024 शनिवार को रात 8 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के कारण वरुथिनी एकादशी 4 मई को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 18 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
वरुथिनी एकादशी का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति वरुथिनी एकादशी का व्रत रखता है उस पर भगवान विष्णु की कृपा हमेशा बनी रहती है और जीवन के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है. इसके अलावा व्यक्ति की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.
क्या न करें
- वरुथिनी एकादशी के दिन मांस मदिरा या तामसिक भोजने के सेवन करने से बचना चाहिए.
- इस दिन भूलकर भी किसी को अपशब्द नहीं बोलने चाहिए, अशुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इस दिशा में घड़ी लगाना होता है शुभ, चमक जाती है किस्मत, जान लें सही नियम
इन चीजों का दान होता है शुभ
- वरुथिनी एकादशी पर मिट्टी के मटका और जल का दान करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. इससे जीवन की मुश्किलें कम होती हैं.
- वरुथिनी एकादशी पर जरूरतमंदों को छाता, चप्पल का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन-धान्य की कमी नहीं होती.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)