Vastu Tips: इन पौधों से सजा लें घर का 'Entry Gate', बिना कुछ उपाय के ही होने लगेगी धन वर्षा
Advertisement
trendingNow11198798

Vastu Tips: इन पौधों से सजा लें घर का 'Entry Gate', बिना कुछ उपाय के ही होने लगेगी धन वर्षा

Lucky Plants: वास्तु के अनुसार घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में घरकृ के मुख्य द्वार का अहम रोल होता है. ऐसे में अगर घर के बाहर वास्तु के अनुसार कुछ पौधों को लगा लिया जाए, तो घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती जाती है. 

 

फाइल फोटो

Lucky Plant For Home: घर को पेड़-पौधों से सजाना मन को शांति प्रदान करता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर पौधों को वास्तु नियमों के अनुसार लगाया जाए, तो पॉजिटिविटी के साथ-साथ घर में धन के आगमन के रास्ते भी खुलती हैं. वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार बहुत अहम होता है. यहीं से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यही से मां लक्ष्मी वास करती हैं. अगर मेन गेट पर ही थोड़ा सा ध्यान दे लिया जाए, तो मां लक्ष्मी को आपके घर आने से कोई नहीं रोक सकता. आइए जानते हैं घर के मेन गेट पर कौन-से पौधे लगाए, जिससे धन का आगमन बढ़े. 

घर के मेन गेट पर लगा लें ये पौधे

ये भी पढ़ें- Peepal Tree: पीपल का पौधा हटाने के लिए ग्रंथों में निश्चित है ये दिन और तरीका, इस विधि से हटाएंगे तो वापस नहीं आएगा पौधा

मनी प्लांट-  वास्तु जानकारों के अनुसार मनी प्लांट को घर के अंदर या घर के बाहर कहीं भी लगा लें ये घर में खुशियां ही बढ़ाता है. घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए मनी प्लांट की बेल को घर के मुख्य द्वार पर लगा लें. बस फिर देखिए कैसे बढ़ती जाती है आपकी आमद. 

तुलसी का पौधा- तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र और मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. तुलसी का पौधा घर में पॉजिटिविटी बढ़ाता है. इसलिए इस पौधे को मेन गेट पर लगाने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से घर धन-धान्य से भरपूर रहता है. 

 

ये भी पढ़ें- Puja Path: नंदी के कानों में इस तरह से बोले अपनी मनोकामना, पूरी होगी हर इच्छा, जानें ये नियम

 
चमेली का पेड़- घर के बाहर चमेली का पौधा भी लगाया जा सकता है. ये न सिर्फ घर को सुंगधित करता है. साथ ही, घर में धन की वृद्धि भी करता है. इसे बहुत ही लकी माना जाता है. घर के बाहर लगाते ही इसे चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. 
 
नींबू या नारंगी का पेड़-  घर के बाहर अगर नींबू या नारंगी का पेड़ लगा लिया जाए, इसे बेहद शुभ माना जाता है. इसे लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. इसे घर के बाहर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे ठीक दरवाजे के सामने भूलकर भी न लगाएं बल्कि दरवाजे की दाईं ओर लगाएं. 
 
बोस्‍टर्न फर्न प्‍लांट- इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है. इस पौधे को घर के बाहर रखने से ये आपके गुडलक चार्म को बढ़ाने में सहायता करता है.  

पाम ट्री- पाम ट्री भी शुभ पौधों में से एक है. इसे जब गेट के पास लगाया जाता है तो ये सकारात्मक ऊर्जी का फ्लो बढ़ा देता है, जिससे घर में पॉजिटिविटी का विकास होता है. परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news