Trending Photos
Vastu Tips for Money Plant: मनी प्लांट का संबंध बुध ग्रह और धन कुबेर से बताया जाता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति के दिन बदल जाते हैं और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है. मनी प्लांट के नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे लगाने से क्या फायदा होता है. लेकिन मनी प्लांट भी तभी लाभकारी होता है, जब उसके कुछ विशेष नियमों और उपायों के बारे में ख्याल रखा जाए.
मनी प्लांट को घर में लगाने से सकारात्मकता आती है. परिवार के सदस्यों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बिजनेस और नौकरी में लाभ के लिए भी इसे घर या ऑफिस में लगाने की सलाह दी जाती है. साथ ही, अगर मनी प्लांट से संबंधित कुछ नियम और उपायों का पालन कर लिया जाए, तो बहुत जल्द इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें- Zodiac Sign: इन राशि के लड़कों के साथ हर लड़की चाहती है शादी करना, गुणों पर फिदा हो जाती हैं लड़कियां
वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को लेकर कुछ उपाय बताए गए हैं. इनमें एक उपाय दूधका इस्तेमाल है. मनी प्लांट में थोड़ा-सा दूध डालने से वह शुभ फल दायक होता है. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सफेद चीज अति प्रिय है. इसलिए मीन प्लांट में दूध डालने से वो अच्छी ग्रोथ करता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे मनी प्लांट ग्रोथ करता है वैसे वैसे घर में धन का आगमन बढ़ता जाता है.
मनी प्लांट में पानी डालते समय ही उसमें कुछ बूंदे दूध की मिला लें. इससे मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होगी और मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनेगी. जिससे घर के आर्थिक हालात में सुधार आता है.
ये भी पढ़ें- Rahu Ketu Transit: इन राशियों पर दिखेगा राहु गोचर का असर, इस राशि के जातक 2023 तक ले सकते हैं नया मकान या वाहन
मनी प्लांट को सही दिशा में रखने से ही वे शुभ फल दायक होता है. बता दें कि वास्तु के अनुसार मनी प्लांट की सही दिशा दक्षिण-पूर्व कोण है. मनी प्लांट को अगर सही दिशा में न रखा जाए, तो ये विपरीत फल देता है. मनी प्लांट और दूध का ये उपाय व्यक्ति को अमीर बना सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)