Trending Photos
Astrology Zodiac Sign: अपने प्यार को निभाना प्यार करने से ज्यादा मुश्किल होता है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार ऐसी कुछ राशियां हैं जिनके लड़के प्यार करते हैं और दिल से निभाते हैं. जी हां, इन राशियों के लड़के स्वभाव से बेहद रोमांटिक होते हैं. ये जिस भी लड़की से शादी करते हैं,शादी के बाद उसकी जीवन रोमांस से भर देते हैं. उसे किसी तरह की कमी नहीं रहने देते है. साथ ही, उसकी खुशी के लिए हर संभव कोशिश करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंचम भाव प्यार का होता है.और जब इस भाव में शुभ ग्रह या राशि विराजमान हो जाती है, तो इस ये जातक अपने प्यार को बहुत खुश रखते हैं. अपना प्यार पाने और उसे खुश रखने की पूरी संभव कोशिश करते हैं. ये बेहद रोमांटिक होते हैं. हर लड़की इन राशि के लड़कों के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती है. आइए जानें.
ये भी पढ़ें- Rahu Ketu Transit: इन राशियों पर दिखेगा राहु गोचर का असर, इस राशि के जातक 2023 तक ले सकते हैं नया मकान या वाहन
मिथुन राशि- प्यार के मामले में इस राशि के जातक दूसरों से बेहद अलग होते हैं. प्यार को धोखा देना इनके खून में नहीं होता. मिथुन राशि के जातकों का प्यार इतना गहरा होता है,कि सामने वाले को भी इससे परेशानी होने लगती है. अपने प्यार के लिए कुछ बी कर गुजरते हैं. इन राशि के लड़कों पर बुध का प्रभाव होता है. ज्योतिष के अनुसार मिथुन तीसरे नंबर की राशि होती है और इसका चिन्ह जुड़वा होता है.
इस चिन्ह का मतलब ये होता है कि इस राशि के लोग आकर्षित करने वाले और दोस्ताना होते हैं. किसी के साथ भी बहुत जल्द घुल-मिल जाते हैं. इस राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बता दें कि जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: आंतरिक शांति के लिए घर में रख लें ये प्रतिमा, बगीचे या मेडिटेशन रूम में रखते ही दिखता है चमत्कार
इस राशि के जातकों पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है, इसलिए ये लोग बहुत अच्छे वक्ता, शायर, गीतकार, लेखक, स्टेंडअप कॉमेडियन और गायक भी होते हैं. ये लोग स्वभाव से काफी चंचल होते हैं. इनकी कल्पनाशक्ति बहुत अधिक होती है. रोमांस के मामले में सभी को पीछे चोड़ देते हैं. साथ ही, प्यार के लिए वफादार और गंभीर होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)