Trending Photos
Rahu Gochar Effect: ज्योतिष शास्त्र में 12 ग्रहों का वर्णन किया गया है. जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है,तो उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. राहु-केतु ग्रह 12 अप्रैल को अपनी राशि से गोचर कर चुके हैं. ये हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. अपनी विलक्षण चाल से व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. कुछ राशि के जातकों पर ये गोचर अनुकूल प्रभाव डालने वाला है.
राहु केतु के गोचर से व्यक्ति को धन, यश और वैभन में वृद्धि होगी. बिजनेस और नौकरी में खूब तरक्की करेंगे. बता दें कि राहु और केतु का संबंध सूर्य और चंद्र से है. इसलिए ये अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालते हैं. आइए डालते हैं राहु-केतु के गोचर का किन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: आंतरिक शांति के लिए घर में रख लें ये प्रतिमा, बगीचे या मेडिटेशन रूम में रखते ही दिखता है चमत्कार
राहु गोचर का प्रभाव कुछ ही राशियों पर सकारात्मक रूप में देखने को मिलता है. इसमें कर्क राशि के जातक भी शामिल हैं. ये लोग बिजनेस में खूब सफलता पाएंगे. कारोबार में वृद्धि की संभावना नजर आ रही है. इस अवधि में नया वाहन या नया मकान ले सकते हैं. इस अवधि में कर्क राशि के जातक बहुत संयम और धैर्य से काम लें. रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो कर सकते हैं.
ज्योतिश शास्त्र के अनुसार राहु-केतु गोचर का प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर देखने को मिलेंगे. अचानक से धन की प्राप्ति होत सकती है. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी में प्रमोशन की संभावन नजर आ रही है. समाज में कद बढ़ेगा.अगर राजनीति में एक्टिव हैं, तो सफलता मिल सकती है. किसी से बहस न करें. इस अवधि में लोगों का सम्मान करें.
ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2022: इन 3 राशि वालों पर एक साल तक जमकर मेहरबान रहेंगे 'गुरु', देंगे छप्पर फाड़ पैसा!
इन जातकों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा. इस अवधि में अपने व्यापार में सफलता हासिल कर सकते हैं. मां लक्ष्मी पर विशेष कृपा रहेगी. साथ ही इस दिन खूब धन की प्राप्ति होगी. आर्थिक लाभ पिछले समय के मुकाबले कहीं ज्यादा होगा. इस दौरान ये जातक अपनी वाणी पर संयम रखें. सोच-समझ कर किसी भी चीज का निर्णय लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)