इन वास्तु टिप्स की मदद से घर में आएगी खुशहाली और समृद्धि, न करें नजरअंदाज
Advertisement
trendingNow1714565

इन वास्तु टिप्स की मदद से घर में आएगी खुशहाली और समृद्धि, न करें नजरअंदाज

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति बनी रहे. हालांकि, आज की जीवनशैली में घर और काम के बीच संतुलन बनाते हुए कई बार घर की सुख-शांति को नजर लग जाती है.

सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

नई दिल्ली: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सुख-शांति बनी रहे. हालांकि, आज की जीवनशैली में घर और काम के बीच संतुलन बनाते हुए कई बार घर की सुख-शांति को नजर लग जाती है. वर्तमान समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास पैसा, परिवार, सुख-सुविधाएं... सब कुछ है लेकिन फिर भी उनका मन अशांत है. जानते हैं इसकी वजह? दरअसल, जाने-अनजाने घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह हो जाता है, जिसकी वजह से घर में दुख और अशांति जैसा माहौल बन जाता है. हम अपनी जीवनशैली में कुछ ऐसी आदतें शामिल कर लेते हैं, जो हमारे लिए नुकसानदेह साबित होती हैं। आप चाहें तो वास्तु (vastu) में सुधार करके घर का माहौल ठीक कर सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स (vastu tips) बता रहे हैं, जिनकी मदद से घर की छोटी-बड़ी समस्याओं का निपटारा किया जा सकता है. जानिए, घर में खुशहाली और समृद्धि पाने के वास्तु उपायों के बारे में-

  1. सभी चाहते हैं कि उनके घर में सुख-समृद्धि का माहौल बना रहे
  2. कई बार वास्तु दोष होने के कारण घर में तनाव की स्थिति बनने लगती है
  3. इन वास्तु टिप्स की मदद से अपने घर के इंटीरियर में थोड़ा बदलाव करें

खुशहाली के लिए वास्तु टिप्स

1. अगर आपके घर में अशांति का माहौल है, हर समय झगड़े होते रहते हैं तो गेंदे के फूल पर रोजाना (रविवार का दिन छोड़कर) कुमकुम लगाकर तुलसी पर चढ़ाएं. ऐसा करने से तनाव कम होगा.

2. अपने घर की पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में अपने बुजुर्गों की तस्वीरें लगाएं. ये एक तरह से घर के लिए रक्षा कवच का काम करती हैं.

3. घर में ऐसी कोई तस्वीर न लगाएं, जो शोक, दुख और लाचारी दर्शाती हो. हमेशा उन तस्वीरों को ही लगाएं, जिनमें खुशी, सफलता और पॉजिटिव सोच झलकती हो.

4. टूटी हुई कंघी रखने से भी घर में अशांति छाई रहती है. अगर आपके घर में कोई टूटी हुई कंघी है तो उसे तुरंत घर से बाहर कर दें.

5. अपने घर के मुख्य द्वार पर हमेशा रोशनी बनाए रखें क्योंकि दरवाजे पर अंधेरा रहने से घर के अंदर दुख और द्रविता प्रवेश करती है.

6. अगर आपके परिवार में पैसों को लेकर तनाव है तो कैश बॉक्स में एक शीशा रख दें. इससे घर की आर्थिक तंगी दूर होगी और आपसी मन-मुटाव भी.

7. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके घर के पूर्व-उत्तर कोने में कभी गंदगी नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने से परिवार के सदस्यों में मानसिक तनाव बढ़ने लगता है.

8. पुराने घरों में अक्सर दीवारों पर दरारें आ जाती हैं, जिन्हें वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है. इन्हें नजरअंदाज न करें. कोई अनहोनी होने से पहले उन्हें ठीक करवाएं.

9. घर में घड़ी के सेल पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए. सेल धीरे होने पर घड़ी भी धीरे चलती है और घर का भाग्य भी.

10. घर में किसी देवी या देवता की एक से ज्यादा मूर्ति नहीं होनी चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखें कि दो तस्वीरें आमने-सामने न लगी हों. इससे घर में विवाद की स्थिति बनती है.

11. घर में कभी भी टूटा शीशा या टूटा कांच नहीं होना चाहिए.

धर्म व वास्तु संबंधी ऐसी ही जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news