Vastu Tips For Plants: घर के आसपास गलती से भी न लगाएं ये 5 पेड़, चली जाएगी सारी धन-दौलत; परिवार के लोग होंगे गरीबी के शिकार
Advertisement
trendingNow11597578

Vastu Tips For Plants: घर के आसपास गलती से भी न लगाएं ये 5 पेड़, चली जाएगी सारी धन-दौलत; परिवार के लोग होंगे गरीबी के शिकार

Plants Vastu Tips: घर के पास पेड़ लगाने से पर्यावरण की सुरक्षा होती है, इसलिए हर साल दुनियाभर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाता है. लेकिन कुछ पेड़ ऐसे होते हैं, जिन्हें भूलकर भी घर के आसपास नहीं लगाना चाहिए. ऐसा न करने से संकट का दौर शुरू हो सकता है.

Vastu Tips For Plants: घर के आसपास गलती से भी न लगाएं ये 5 पेड़, चली जाएगी सारी धन-दौलत; परिवार के लोग होंगे गरीबी के शिकार

Vastu Tips For Plants: अपने घर को खूबसूरत और हरा-भरा दिखाने के लिए लोग मकान के आसपास कई तरह के पेड़ लगाना पसंद करते हैं. ऐसा करने से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है बल्कि वातावरण भी सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है. लेकिन कुछ ऐसे भी पेड़-पौधे हैं, जिन्हें भूलकर भी घर के आसपास नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है और परिवार वालों को इसके बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 5 पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

घर के आसपास न लगाएं ये पेड़ (Vastu Tips For Plants)

पीपल का पेड़

पीपल का पेड़ सनातन धर्म में बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन इसे घर के पास लगाना शुभ नहीं माना जाता. कहते हैं कि जहां तक पीपल की छाया पहुंचती है, वहां तक यह विनाश करता है. लिहाजा इसे अपने घर के आसपास लगाने से बचना चाहिए. 

कटहल का पेड़

कटहल का पेड़ (Vastu Tips For Plants) लगाना भी ऐसे ही अशुभ परिणाम देता है. इसमें कांटे होते हैं, जिससे परिवार के लोगों में दरारें बढ़ती हैं. इस पेड़ को भूलकर भी घर के नजदीक नहीं लगाना चाहिए. आप कहीं उचित दूरी पर इसे लगा सकते हैं. 

गूलर का पेड़ 

घर के पास में गूलर का पेड़ लगाना भी शुभ नहीं माना जाता. कहते हैं कि इस पेड़ को लगाने से घर में दरिद्रता का वास हो जाता है और कई बीमारियां इंसान को घेर लेती हैं. मान्यता है कि उत्तर दिशा में गूलर का पेड़ लगाने से आंखों से जुड़ी बीमारियां शुरू हो जाती हैं. 

खजूर का पेड़ 

कई लोग मजहबी कारणों या अपने शौक की वजह से घर के पास खजूर का पेड़ (Vastu Tips For Plants) लगा लेते हैं. ऐसे पेड़ आर्थिक तंगी की बड़ी वजह बनता है. यह ऐसा पेड़ है, जो खुद को बहुत ऊंचाई तक बढ़ जाता है, लेकिन उसका किसी भी प्राणी को फायदा नहीं होता. यह पेड़ स्वार्थ को बढ़ावा देता है.  

बेर का पेड़

घर के पास में बेर का पेड़ (Vastu Tips For Plants) भी नहीं लगाना चाहिए. इस पेड़ में बहुत सारे कांटे होते हैं, जो रिश्तों में बाधा पैदा करते हैं. मान्यता है कि इस पेड़ को लगाने से घर में कलह शुरू हो जाती है और आर्थिक तंगी परिवार को घेरने लगती है. इसलिए इस पेड़ को लगाने से बचना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news