Vastu Tips for Unmarried People: अविवाहित लोग गलती से भी अपने कमरे में न रखें ये चीज, होता है भारी नुकसान
Advertisement

Vastu Tips for Unmarried People: अविवाहित लोग गलती से भी अपने कमरे में न रखें ये चीज, होता है भारी नुकसान

शादी के योग्‍य लड़के-लड़कियों (Girls-Boys) के कमरे में कुछ चीजों का होना बहुत अशुभ होता है. ये चीजें उनकी लव लाइफ (Love Life) या शादी (Marriage) में मुश्किलें लाती हैं. 

(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली: घर के वास्‍तु (Home Vastu) का हमारी जिंदगी के हर पहलू पर महत्‍वपूर्ण असर पड़ता है. यदि घर के कमरों की दिशाएं और उनमें रखी चीजें सही न हो तो जिंदगी बेवजह ही परेशानियों से घिर जाती है. ऐसा ही कुछ अविवाहित लोगों (Unmarried People) के साथ होता है. वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) में कुंवारे लड़के-लड़कियों (Girls-Boys) के कमरे में कुछ चीजों को रखने की मनाही की गई है, यदि ये चीजें उनके कमरे में रहेंगी तो उनके प्‍यार-शादी के मामले में रोढ़े अटकाएंगी. साथ ही रिश्‍तों में खटास लाने की वजह भी बनेंगी. 

  1. अविवाहितों के कमरे में न रखें ये चीजें 
  2. रिश्‍तों में आती हैं मुश्किलें 
  3. कमरे में न लगाएं पानी वाली तस्‍वीरें 

लड़के-लड़कियों के कमरे में न रखें ये चीजें 

- अविवाहित लड़के-लड़कियों को हमेशा एक गद्दे वाले बिस्‍तर पर सोना चाहिए. यानी कि ऐसा बेड जिस पर 2 बेड आजू-बाजू में डाले गए हों, वो इनके लिए अशुभ होता है. 

- बेड के सामने यदि टॉयलेट-वॉशरूम का दरवाजा हो तो यह ठीक नहीं होता है. ऐसी स्थिति में हर समय वॉशरूम का दरवाजा बंद रखें. 

यह भी पढ़ें: Budh Transit in November 2021: 2 नवंबर से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्‍य, चेक करें अपनी राशि

- अविवाहितों के बेडरूम की छत 2 हिस्‍सों में बंटी हुई नहीं होनी चाहिए. ना ही उनके कमरे के बीच में बीम होनी चाहिए. 

- कमरे में नदी, तालाब, झरना या पानी से जुड़ी कोई फोटो-पोस्‍टर न लगाएं. इसकी बजाय लव बर्ड्स की फोटो रख लें. 

- बेड का सिरा खिड़की या दीवार से न सटाएं. यह प्‍यार या शादी के मामले में नकारात्‍मकता लाता है.

- दीवारों का रंग गुलाबी या आसमानी रखें. इससे जल्‍दी और अच्‍छी जगह शादी होती है. साथ ही सकारात्‍मकता भी आती है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news