Vijayadashmi 2024: दशहरा आज, जल्दी से जान लें तिथि, शस्त्र पूजन और रावण दहन का शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12468350

Vijayadashmi 2024: दशहरा आज, जल्दी से जान लें तिथि, शस्त्र पूजन और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Ravan Dahan 2024 Shubh Muhurat: हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयदशमी का पावन त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन प्रभु राम ने रावण का दहन किया था.

Trending Photos

Vijayadashmi 2024: दशहरा आज, जल्दी से जान लें तिथि, शस्त्र पूजन और रावण दहन का शुभ मुहूर्त

Dussehra 2024 Shubh Muhurat: हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को विजयदशमी का पावन त्योहार मनाया जाता है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन प्रभु राम ने रावण का दहन किया था. इसके अलावा माता दुर्गा ने महिषासुर नाम के राक्षस का वध किया था. इस दिन प्रभु राम और मां दुर्गा की पूजा की जाती है. पूरे देश में रावण का दहन किया जाता है. इस साल आज यानी 12 अक्टूबर को दशहरा मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं रावण दहन, शस्त्र पूजन का शुभ मुहूर्त और तिथि.

दशहरा 2024 तिथि
हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर होगा. इसके चलते दशहरा का त्योहार आज यानी 12 अक्टूबर शनिवार को मनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें ये 5 चीजें, दूर होगी दरिद्रता, बना रहेगा लक्ष्मी जी का आशीर्वाद!

 

शुभ योग
इस दिन शुभ योग जैसे सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग का निर्माण भी हो रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार आज सुबह 5 बजकर 25 मिनट से लेकर कल सुबह 4 बजकर 27 मिनट तक श्रवण नाम का शुभ नक्षत्र भी रहेगा. इसके अलावा कुंभ राशि में शश राजयोग, लक्ष्मी नारायण योग और मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है.

शस्त्र पूजन का शुभ मुहूर्त
दशहरा के त्योहार पर रावण दहन से पहले शस्त्र पूजा करने का विधान है. इसके बिना रावण दहन करना अशुभ माना जाता है. शस्त्र पूजन का शुभ मुहूर्त आज दोपहर 2 बजकर 2 मिनट से लकेर 2 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. इस अवधि में आप शस्त्र पूजन कर सकते हैं.

रावण दहन का शुभ मुहूर्त
रावण दहन का शुभ मुहूर्त आज यानी 12 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. इस दौरान रावण दहन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: किचन में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, हो सकता है आर्थिक संकट!

मांगलिक कार्यों के लिए शुभ है दशहरा
ज्योतिष शास्त्र में दशहरा की तिथि सिद्धिदायक तिथि मानी जाती है. इस दिन आप यज्ञोपवीत संस्कार, भूमि पूजन, अक्षर लेखन संस्कार, मुंडन, गृह प्रवेश, नामकरण जैसे मांगलिक कार्य कर सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Trending news