Vivah Muhurat 2024: खरमास हुआ खत्‍म, मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत, जानें दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त
Advertisement
trendingNow12203807

Vivah Muhurat 2024: खरमास हुआ खत्‍म, मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत, जानें दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurat April 2024: साल 2024 में खरमास की शुरुआत 14 मार्च से हुई थी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के दौरान कोई भी शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. कहा जाता है कि इससे भविष्य में अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं.

Vivah Muhurat 2024: खरमास हुआ खत्‍म, मांगलिक कार्यों की होगी शुरुआत, जानें दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024: साल 2024 में खरमास की शुरुआत 14 मार्च से हुई थी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के दौरान कोई भी शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए. कहा जाता है कि इससे भविष्य में अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं. 13 अप्रैल को खरमास की समाप्ति हो चुकी है. अब वापिस से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है. 

शुरू हुए मांगलिक कार्य
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 13 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्यदेव मेष राशि से मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं. इससे खरमास की समाप्ति हो गई है. 13 अप्रैल के बाद से शादी-विवाह, गृह प्रवेश, नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ, मुंडन, उपनयन, विद्यारंभ, देव प्रतिष्ठा, नामांकरण, अन्नप्राशन संस्कार, गृह निर्माण का शुभारंभ जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2024: कब है हिन्दू नववर्ष की पहली एकादशी? नोट करें सही डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व

18 अप्रैल से शुरू होंगे शादी-विवाह
पंचांग के अनुसार अप्रैल में 18 तारीख से शादी विवाह शुरू हो जाएंगे. अप्रैल 2024 में शादी विवाह के लिए कुल 10 शुभ मुहूर्त है. जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल महीने में 18,19, 20, 21, 23, 24 व 25 को सात शुभ लग्न मुहूर्त हैं. इसके बाद मई और जून के महीने में कोई भी शादी का मुहूर्त नहीं है. 

आइए जानते हैं शादी-विवाह के लिए अप्रैल से लेकर दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त

अप्रैल 2024 में कुल 9 दिन शादी के लिए शुभ हैं.
तारीख- 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26

जुलाई 2024 में कुल 7 दिन शादी-विवाह के लिए शुभ रहेंगे. 
तारीख- 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15

अक्टूबर 2024 में कुल 6 दिन शादी-विवाह के लिए शुभ रहेंगे.
तारीख- 3, 7, 17, 21, 23, 30

नवंबर 2024 में कुल 9 दिन शादी-ब्याह के लिए शुभ रहेंगे.
तारीख- 16, 14, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28

दिसंबर 2024 में कुल 10 शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
तारीख- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15

अबुझ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूरे साल में कई सारी ऐसी तिथियां होती हैं जिसमें बिना कुछ सोचे शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य कर सकते हैं. धर्मग्रंथों के अनुसार बसंत पंचमी, अक्षय तृतीया, और देव प्रबोधिनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त होता है. इसके चलते 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी इसलिए मई महीने में इस दिन शादी की जा सकती हैं.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news