Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी के दिन इन चीजों का लगाएं भोग, प्रभु राम और माता सीता होंगी प्रसन्न
Advertisement
trendingNow12541935

Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी के दिन इन चीजों का लगाएं भोग, प्रभु राम और माता सीता होंगी प्रसन्न

Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी हिंदुओं का पवित्र त्योहार माना जाता है. पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन माता सीता और प्रभु राम का विवाह जनकपुर में संपन्न हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक इस बार विवाह पंचमी की तिथि 6 दिसंबर को है

Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी के दिन इन चीजों का लगाएं भोग, प्रभु राम और माता सीता होंगी प्रसन्न

Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी हिंदुओं का पवित्र त्योहार माना जाता है. पौराणिक धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन माता सीता और प्रभु राम का विवाह जनकपुर में संपन्न हुआ था. अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक इस बार विवाह पंचमी की तिथि 6 दिसंबर को है. इस दिन कुछ लोग अपनी बेटियों की शादी बड़े धूम-धाम से करते हैं तो वहीं कुछ लोग माता सीता की कष्ट को ध्यान में रखकर इस दिन अपनी बेटी की शादी नहीं करते हैं.

यह तिथि है बहुत ही शुभ

हिंदू धर्म में विवाह पंचमी की तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है. ऐसे में इस दिन माता सीता और प्रभु राम की पूजा करने से पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं साथ ही दोनों के बीच चल रहे क्लेश सीता-राम की कृपा से खत्म हो जाते हैं. इस दिन पूजा के बाद आरती और भोग लगाने की परंपरा है.

खीर का लगाएं भोग

ऐसे में इस दिन खीर का भोग लगाने से सीता-राम प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.  श्रीराम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है तो वहीं माता सीता को लक्ष्मी का. ऐसे में विवाह पंचमी के दिन खीर का भोग लगाने से आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है. इसके अलावा इस तिथि पर पंचामृत का भोग प्रभु राम और माता सीता को जरुर लगाएं.

कंदमूल भी है प्रभु राम को प्रिय

मान्यता के मुताबिक केसर भात को भगवान राम को बहुत ही प्रिय भोग माना जाता है. विवाह पंचमी के दिन प्रभु राम को केसर भात का भोग अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच जीवन में मिठास आता है. इस दिन प्रभु राम को कंदमूल का भी भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से प्रभु प्रस्नन होते हैं और कृपा बरसाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news