Chandra Grahan 2021: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर
Advertisement
trendingNow11008993

Chandra Grahan 2021: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Last Moon Eclipse of 2021) एक राशि (Zodiac Sign) के जातकों के लिए बहुत ही अशुभ रहेगा. इस दौरान उन्‍हें संभलकर रहना चाहिए.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: साल 2021 में कुल चार ग्रहण (Eclipse) लगने हैं, इसमें 2 ग्रहण लग चुके हैं और 2 ग्रहण लगने बाकी हैं. साल 2021 में 1 सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) और 1 चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लग चुका है. इसमें 26 मई 2021, बुधवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा था और 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को आखिरी चंद्र ग्रहण (Moon Eclipse) लगने वाला है. इसके बाद साल का आखिरी ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा, जो कि सूर्य ग्रहण होगा. 

  1. नवंबर में लगेगा साल 2021 का आखिरी चंद्र ग्रहण 
  2. भारत के ज्‍यादातर हिस्‍सों में नहीं आएगा नजर 
  3. वृषभ राशि के जातक बचकर रहें 

इस राशि के जातकों के लिए अशुभ 

अगले महीले नवंबर में लगने जा रहा यह चंद्र ग्रहण 19 तारीख को सुबह 11:34 मिनट से शुरू होकर शाम 05:33 मिनट पर खत्‍म हो जाएगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा और भारत के असम और अरुणाचल प्रदेश में ही कुछ समय के लिए दिखेगा. वहीं अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में यह चंद्र ग्रहण देखा जा सकेगा. ज्‍योतिष के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण वृषभ और कृतिका नक्षत्र में लगेगा. लिहाजा वृषभ राशि के लोगों के लिए ठीक नहीं रहेगा. इन जातकों को बहस और फिजूल खर्ची से बचने की सलाह दी जाती है. 

यह भी पढ़ें: Deepawali 2021: दीपावली पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें दीपों का पर्व मनाने की तारीख और शुभ मुहूर्त

चंद्र ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्‍यान 

- ग्रहण के सूतक काल में कुछ खाएं-पिएं नहीं और जितना संभव हो सके भगवान की आराधना करें. 
- पके हुए भोजन में तुलसी के पत्‍ते डाल दें. 
- ग्रहण के बाद स्‍नान जरूर करें. 
- घर में गंगाजल छिड़कें. 
- गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल के दौरान घर से बाहर न निकलें. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news