Zee News Select: ऐस्ट्रो और धर्म की 10 बड़ी खबरें जो आज दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं. इनमें वास्तु टिप्स, चाणक्य नीति, चंद्र ग्रहण, राशिफल, कार्तिक पूर्णिमा और मंगल वक्री की खबरें शामिल हैं.
Trending Photos
1- Vastu Tips For Plants: सूर्यास्त के बाद पेड़-पौधों से भूलकर भी न करें छेड़छाड़, झेलना पड़ जाता है खामियाजा; जान लें वजहें Click Here To Read Full Story
सनातन धर्म में कई सारी ऐसी परंपराएं हैं, जो सदियां गुजर जाने के बावजूद आज भी बदस्तूर चली आ रही हैं. इन परंपराओं के पीछे अपने धार्मिक और वैज्ञानिक कारण हैं, जो इतना लंबा अरसा गुजर जाने के बावजूद आज भी करोड़ों लोगों का मार्गदर्शन करती हैं. ऐसी ही एक महान परंपरा है रात में पेड़-पौधों पत्ते न तोड़ना और उनके साथ छेड़छाड़ न करना. क्या आप इसकी वजह जानते हैं. अगर नहीं तो कोई बात नहीं. आज हम आपको इसके कारणों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
2- Lord Shiva: भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए करें इस चमत्कारिक मंत्र का जप, हर बाधाएं होंगी दूर Click Here To Read Full Story
रुद्राक्ष की माला से ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस मंत्र को काफी शक्तिशाली और चमत्कारी बताया गया है. 'ॐ नमः शिवाय' का मंत्र का जाप करने से संपूर्ण शास्त्र ज्ञान प्राप्त हो जाता है. इस मंत्र के जप करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
3- Chanakya Niti: इंसानों में जानवर जैसी होती हैं ये चार चीजें, बदली नहीं तो जिंदगी बर्बाद Click Here To Read Full Story
आचार्य चाणक्य (Chanakya) एक महान रणनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री थे. चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में आचार्य चाणक्य ने जीवन की कई ऐसी बातों के बारे में बताया है कि जो हर इंसान को फॉलो करनी चाहिए. इससे जिंदगी में कामयाबी पाई जा सकती है. आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में बताया है कि अगर कोई इंसान ज्ञान हीन है तो वह पशु के समान है. आचार्य चाणक्य ने बताया है कि इंसान और जानवरों में चार गुण एक जैसे होते हैं. पर एक गुण ऐसा होता है जो उसे श्रेष्ठ बनाता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
4- Horoscope Weekly: इस हफ्ते इन राशि वालों के बनेंगे रुके हुए हर काम, ग्रहों के सपोर्ट से मिलेगी सफलता Click Here To Read Full Story
इस सप्ताह कर्क राशि के जो लोग नौकरी की खोज करने में लगे हैं, उन्हें नेटवर्क का सहारा लेना चाहिए. वहीं, मकर राशि के युवाओं को अपने लिए ज्ञान को एकत्रित करने और उसे बढ़ाने पर फोकस करना होगा.
5- Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान इन चीजों का दान दिलाएगा हर दुख से राहत, जल्द मिलेगी मनपसंद नौकरी Click Here To Read Full Story
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण की घटना को अशुभ माना गया है. इस दौरान कई चीजों को करने न करने की मनाही होती है. चंद्र ग्रहण के दौरान ग्रहण समाप्त होने बाद स्नान आदि करके कुछ चीजों के दान से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. इससे नौकरी से जुड़ी समस्याएं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
6- Kartik Purnima 2022: इस दिन है मनाई जाएगी कार्तिक पूर्णिमा, जानें क्या करें और क्या न करें Click Here To Read Full Story
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है. सनातन धर्म में इस दिन का खास महत्व है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को है. इस दिन को देव दीपावली भी कहा जाता है. इस दिन को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर अक्सर लोग असमंजस में रहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या है इस दिन का महत्व और क्या करें और क्या न करें.
7- Vastu Tips: घर में यहां लगा डिश एंटीना बनता है कंगाली का कारण, इस जगह लगाना होता है फायदेमंद Click Here To Read Full Story
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगने वाली डिश को लेकर भी कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. वास्तु जानकारों का कहना है कि घर में रखी जाने वाली हर चीज हर सही दिशा और सही जगह पर न रखी जाए, तो व्यक्ति को कई तरह के नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़की के सामने किसी भी प्रकार की कोई डिश या एंटीना नहीं लगा होना चाहिए. ये परिवार के सदस्यों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है. आइए जानें इसे लगाने की सही दिशा, सही जगह और इसके प्रभावों के बारे में.
8- Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण का इन राशि वालों पर होगा नकारात्मक असर, उठाना पड़ सकता है नुकसान Click Here To Read Full Story
साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 08 नवंबर 2022 को पड़ने जा रहा है. इस बार यह ग्रहण मेष राशि पर पड़ रहा है. इससे कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ राशि वालों पर बुरा असर पड़ेगा, इसलिए उन्हें सावधान रहने की जरूरत है. ग्रहण का प्रारंभ दोपहर 02:39 बजे होगा और मध्यकाल अपराह्न 04:29 बजे रहेगा. ग्रहण की समाप्ति 6:19 बजे होगी. चंद्र ग्रहण में सूतक प्रातः 05:39 बजे से प्रारंभ हो जाएगा.
9- Mangal Vakri 2022: 13 नवंबर तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान, मंगल करा सकते हैं अमंगल Click Here To Read Full Story
मंगल ग्रह 30 अक्टूबर से मिथुन राशि में वक्री हो चुके हैं. यानी कि वह अब उल्टी चाल चल रहे हैं. वह 13 नवंबर तक इसी दशा में रहेंगे. इसके बाद वह वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. उनके वक्री होने का सभी 12 राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ेगा. कुछ राशियों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा असर होगा. उनके व्रकी होने से कुछ राशियों पर बहुत बुरा असर पड़ने की आशंका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वे राशियां और क्या पड़ेगा, उन पर असर.
10- Horoscope Today: नई जिम्मेदारियां मिलने से इस राशि के लोग रहेंगे प्रसन्न, जानें अपना राशिफल Click Here To Read Full Story
रविवार को मिथुन राशि के जो लोग आवश्यक सेवाओं के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें खूब बढ़-चढ़कर काम करना होगा. वहीं, धनु राशि के जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, अभी समय ठीक नहीं है.