प्रधानमंत्री मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज जाएंगे हुसैनीवाला

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहीदी दिवस के मौके पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के हुसैनीवाला जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर बताया कि वह शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हुसैनीवाला जाएंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने ट्विट पर लिखा- देश पर अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह स्वर्ण मंदिर और जलियावाला बाग भी जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनीवाला पहुंचेंगे। गौरतलब है कि तीनों शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुदेव की हुसैनीवाला में समाधि है। आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को ही अंग्रेजों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी थी। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने भी जाएंगे।