Advertisement

संत कबीर नगर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Sant Kabir Nagar Lok Sabha Chunav Result

यूपी में महापुरुषों के नाम पर कई जिले रखे गए हैं. इसमें से एक है संत कबीर नगर जिला. यह बस्ती से अलग होकर सितंबर 1997 में अस्तित्व में आया. यह संत कबीर दास जी की गतिविधियों का क्षेत्र था इसीलिए इसका नाम 'संत कबीर नगर' रखा गया. जी हां, कबीर की निर्वाण स्थली 'मगहर' यहीं पर है. बस्ती और गोरखपुर के बीच में संत कबीर नगर जिला पड़ता है. इस सीट पर पहली बार 2009 में चुनाव हुए थे. तब बसपा जीती थी. संत कबीर नगर लोकसभा में जिले की तीन विधानसभाओं के अलावा गोरखपुर और अंबेडकर नगर जिले की 1-1 सीटें शामिल हैं.यहां करीब साढ़े 19 लाख वोटर हैं. निषाद वोटरों की आबादी डेढ़ लाख के करीब है. मुस्लिम वोटर 6 लाख से ज्यादा और यादव एक लाख से ज्यादा हैं. इसके अलावा कुर्मी एक लाख से ज्यादा, ब्राह्मण तीन लाख, क्षत्रिय एक लाख से ज्यादा, भूमिहार 50 हजार और दलित करीब साढ़े चार लाख हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1LAXMIKANT PAPPU NISHADSP498695
2PRAVIN KUMAR NISHADBJP406525
3NADEEM ASHRAFBSP150812
4DHEERAJ SRIVASTAVPSP5140
5RAM KRISHNA DWIVEDIInd4509
6SATYVANT PRATAP SINGHInd4358
7MITRASENInd2544
8RAJENDRA YADAV URF COLONEL SAHABSAP2239
9ANAND KUMAR GAUTAMInd1850
10SUBHASH CHANDRA DUBEYNBEP1708

विजेता उम्मीदवार 2019

PRAVEEN KUMAR NISHADBJP
कुल वोट पाए467543
विजेता पार्टी का वोट 43.97%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1BHEESHMA SHANKARBSP431794
2BHAL CHANDRA YADAVINC128506
3NOTANOTA12631
4AKHILESH KUMARMADP8025
5RAJENDRA YADAVIND6932
6ANAND KUMAR GAUTAMBMUP3987
7LOTANIND3972

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़