Cancer Tracking: चींटियां लगाएंगी कैंसर का पता, हैरान कर देंगे लेटेस्ट स्टडी के ये नतीजे
topStories1hindi1548823

Cancer Tracking: चींटियां लगाएंगी कैंसर का पता, हैरान कर देंगे लेटेस्ट स्टडी के ये नतीजे

Science News: कैंसर को लेकर एक लेटेस्ट स्टडी में चौंकाने वाला दावा किया गया है. हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि चीटियां इंसान के वेस्ट यानी पेशाब और पसीने में मौजूद वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड नाम के केमिकल को सूंघकर कैंसर की पहचान कर सकती हैं.

Cancer Tracking: चींटियां लगाएंगी कैंसर का पता, हैरान कर देंगे लेटेस्ट स्टडी के ये नतीजे

Cancer detect by ants: कैंसर हर साल लाखों लोगों की जान लेता है. जिसका ट्रीटमेंट काफी महंगा है. इसकी जांच में भी काफी पैसा खर्च हो जाता है. लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि यूरिन और पसीने में मौजूद केमिकल को सूंघकर चीटियां कैंसर की पहचान कर लेंगी. यानी किसी बड़े टेस्ट और महंगे टेस्ट से  से पहले ही अब कैंसर का पता लगाया जा सकेगा. वैज्ञानिकों का दावा है कि चींटियां यूरिन की गंध सूंघकर बताएंगी है कि कैंसर या ट्यूमर है या नहीं. इन रिसर्चरों ने ये भी कहा कि चींटियों की नाक नहीं होती है, लेकिन उनके पास गंध की अविश्वसनीय फीलिंग होती है.


लाइव टीवी

Trending news