Asteroid News: अंतरिक्ष से आ रही आफत, इसी हफ्ते बेहद करीब आएगा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा एस्‍टेरॉयड
Advertisement
trendingNow11353431

Asteroid News: अंतरिक्ष से आ रही आफत, इसी हफ्ते बेहद करीब आएगा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा एस्‍टेरॉयड

Asteroid 2005 rx3: वैज्ञानिकों का दावा है कि 2005 आरएक्‍स3 नाम का यह एस्‍टेरॉयड गुजरात के केवड़िया में मौजूद 108 मीटर ऊंची स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी काफी बड़ा है.

Asteroid News: अंतरिक्ष से आ रही आफत, इसी हफ्ते बेहद करीब आएगा स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा एस्‍टेरॉयड

Asteroid on Earth: अंतरिक्ष से पृथ्‍वी की ओर एक बड़ा खतरा आगे बढ़ रहा है. दरअसल, एक विशालकाय एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी की तरफ तेजी से आ रहा है. वैज्ञानिकों का दावा है कि 2005 आरएक्‍स3 नाम का यह एस्‍टेरॉयड गुजरात के केवड़िया में मौजूद 108 मीटर ऊंची स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी से भी काफी बड़ा है. ऐसे में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा समेत अन्‍य एजेंसियों की नजरें इसी एस्‍टेरॉयड पर हैं. यह एस्‍टेरॉयड इसी हफ्ते 62,820 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्‍वी के पास से गुजरेगा. 

आमतौर पर अंतरिक्ष में मौजूद एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के करीब से गुजरते रहते हैं. कुछ बेहद छोटे एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के बाहरी वायुमंडल में प्रवेश के समय ही नष्‍ट हो जाते हैं. लेकिन जब विशालकाय एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी की ओर बढ़ता है तो वैज्ञानिक उस पर नजर रखते हैं क्‍योंकि इससे खतरा होने की भी आशंकाएं रहती है. नासा के अनुसार 2005 आरएक्‍स3 नाम का यह एस्‍टेरॉयड 210 मीटर बड़ा है.

पृथ्‍वी के 47.42 लाख किमी तक करीब आएगा एस्‍टेरॉयड

4.6 अरब साल पहले सोलर सिस्‍टम के बनने के दौरान अंतरिक्ष में बची हुई चट्टानों को ही एस्‍टेरॉयड कहा जाता है. वैसे पृथ्‍वी से सूर्य की दूरी 14.95 करोड़ किमी है. लेकिन जब कोई भी एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी से इसकी तुलना में 1.3 गुना कम दूरी तक नजदीक आ जाता है तो उसे नियर अर्थ ऑब्‍जेक्ट कहते हैं. नासा के अनुसार 2005 आरएस3 नाम का यह एस्‍टेरॉयड 18 सितंबर को पृथ्‍वी के बेहद करीब आएगा. इसकी रफ्तार इस समय 62,820 किमी प्रति घंटा है. यह उस दिन पृथ्‍वी से करीब 47,42,252 किमी करीब तक आएगा. अंतरिक्ष और सौर मंडल के हिसाब से यह दूरी बेहद कम मानी जाती है. 

इस हफ्ते 5 एस्‍टेरॉयड गुजरेंगे पास से

नासा की जेट प्रोपल्‍शन लैबोरेटरी यानी जेपीएल के अनुसार इससे पहले 2005 में यह एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के करीब आया था. तबसे ही नासा की जेपीएल इसपर नजर रख रही थी. सितंबर के बाद यह एस्‍टेरॉयड अब मार्च 2036 में पृथ्‍वी के बेहद करीब आएगा. सिर्फ एक यही एस्‍टेरॉयड नहीं है जो पृथ्‍वी के करीब आ रहा है, इसी हफ्ते चार और एस्‍टेरॉयड पृथ्‍वी के पास आ रहे हैं. इन चारों एस्‍टेरॉयड के नाम- 2020 पीटी4, 2022क्‍यूडी1, 2022 क्‍यूबी37 और 2022 क्‍यूजे50 हैं.  2020 पीटी4 130 मीटर बड़ा है. इन सभी की रफ्तार 33 हजार किमी प्रति घंटे से लेकर 39 हजार किमी प्रति घंटे के बीच है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news