क्या आंखें मौत की भविष्यवाणी कर सकती हैं? ऑस्‍ट्रेलियाई रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow11075210

क्या आंखें मौत की भविष्यवाणी कर सकती हैं? ऑस्‍ट्रेलियाई रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

क्‍या आंखों को देखकर किसी की मौत की भविष्‍यवाणी की जा सकती है कि उसकी मौत कब होने वाली है. जी हां, ऑस्‍ट्रेलिया के रिसर्चरों ने इस बात को संभव बताया है. 

Representative image

नई दिल्‍ली. आंखों को देखकर मौत की भविष्‍यवाणी करना थोड़ा अजीब सा लगता है लेकिन अब ये बात हकीकत में संभव हो गई है. अब आंखों को स्‍कैन कर ये पता लगाया जा सकता है कि आपकी मौत कब होने वाली है. 

  1. आंखों को देखकर मौत की भविष्‍यवाणी 
  2. ऑस्‍ट्रेलियाई रिसर्च में हुआ खुलासा 
  3. आंखों की स्‍कैनि‍ंंग से होगा खुलासा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से होगी भविष्‍यवाणी

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कार्यक्रम तैयार किया है जो किसी व्यक्ति के जीवन के वर्षों की भविष्यवाणी करने में मदद कर सकता है वह भी केवल उनके आंख की रेटिना के पीछे के ऊतक को देखकर.  

रेटिना के अध्ययन पर आधारित हैं निष्‍कर्ष 

ब्रिटिश जर्नल ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी में बुधवार को प्रकाशित निष्कर्ष रेटिना के अध्ययन पर आधारित हैं. इसमें वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि रेटिना का अध्‍ययन एक विंडो का काम करेगी जिससे वह किसी की हेल्‍थ के बारे में गहराई से जान सकेंगे.  

रेटिना की उम्र का इस तरह लगेगा सटीक अनुमान

मेलबर्न के सेंटर फॉर आई रिसर्च के शोधकर्ताओं ने दावा किया कि एआई एल्गोरिदम लगभग 19,000 फंडस स्कैन का विश्लेषण करने के बाद रेटिना की उम्र का सटीक अनुमान लगाता है. 

मेलबर्न विश्वविद्यालय में अनुसंधान अध्ययन लेखक डॉक्‍टर मिंगगुआंग हे ने लिखा कि रेट‍िना किसी की भी मौत की भव‍िष्‍यवाणी करने में मददगार साब‍ित होगी.  

इतने लोगों के साथ हुआ टेस्‍ट 

इस स्‍टडी में यूके बायोबैंक में भाग लेने वाले लोगों द्वारा दिए गए नमूनों से 1,30,000 से अधिक रेटिना छवियों का विश्लेषण किया. 40 और 69 की उम्र के बीच 5,00,000 से अधिक लोगों पर लंबे समय तक ये सरकारी र‍िसर्च हुई है. 

LIVE TV

Trending news