Chewing Gum Digestion Period: क्रिकेटर्स समेत कई लोगों को आपने अक्सर च्यूइंग गम चबाते देखा होगा. काफी लोगों का कहना है कि च्यूइंग गम ऐसी चीज है, जो 7 साल से पहले नहीं पचती. इस बारे में आखिर साइंस क्या कहता है.
Trending Photos
Side Effects of Eating Chewing Gum: आपने बचपन में कई बार च्यूइंग गम खाई होगी और अक्सर इसके लिए मां-बाप की डांट सुननी पड़ी होगी. उस दौर में ऐसा माना जाता था कि अगर कोई व्यक्ति च्यूइंग गम को निगल ले तो उसे पचने में 7 साल लग जाते हैं. क्या इस तथ्य में वाकई सच्चाई है या यह महज एक मिथक है. आज हम इस बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
च्यूइंग गम को पचने में कितना समय?
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के ओहियो में क्लीवलैंड क्लिनिक में डायटीशियन जूलिया जम्पानो के मुताबिक, उनके सामने कई ऐसे केस आए, जिसमें लोगों ने गलती से एक या दो च्यूइंग गम निगल लीं. लेकिन उन निगले हुए च्यूइंग गम को शरीर से बाहर निकलने में सात साल नहीं लगे. वे पाचन तंत्र के जरिए 40 घंटे बाद मल के जरिए बाहर आ गए.
शरीर में पर्याप्त एंजाइम की कमी
जूलिया जम्पानो बताती हैं कि हमारा शरीर वास्तव में च्युइंग गम को पचा नहीं सकता है. इसकी वजह ये है कि हमारे शरीर में च्युइंग गम को पचाने के लिए एंजाइम नहीं होते हैं. ऐसे में अगर आप गलती से या जानबूझकर उसे निगल जाते हैं तो वह बिना पचे पाचन तंत्र के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. यह बिल्कुल उसी तरह है, जैसे कई बार हमारे खाए भुट्टे के दाने बिना पचे बाहर आ जाते हैं. उनकी वजह ये होती है कि फाइबर की मात्रा अधिक होने के साथ ही सेल्यूलोज कोटिंग भी होती है, जिसे तोड़ने के लिए हमारे पास एंजाइम की कमी होती है.
आर्टिफिशियल गोंद से निर्माण
वे बताती हैं कि च्यूइंग गम को बनाने के लिए एक आर्टिफिशियल गोंद का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें रेजिन, इमल्सीफायर और सॉफ्टनर जैसे गैर-खाद्य तत्व होते हैं - जिन्हें पचाया नहीं जा सकता है. यही वजह है कि हमारी बॉडी चाहकर भी च्यूइंग गम को हजम नहीं कर सकती और ऐसे ही बिना हजम हुए शरीर के बाहर आ जाता है.
आंतों में आ सकती है रुकावट
जूलिया जम्पानो कहती हैं कि अगर कोई व्यक्ति एक या दो च्यूइंग गम निगल ले तो उससे शायद शरीर को कोई नुकसान न हो लेकिन अगर वह इससे ज्यादा निगल लेता है तो पेट में दर्द, सूजन, आंतों में ऐंठन, कब्ज या उल्टी की दिक्कत हो सकती है. इससे उसकी आंतों में रुकावट आ सकती है, जिससे पीड़ित को भोजन निगलने में दिक्कत होने लगती है.
श्वास नली में फंसने से हो सकती है मौत!
सबसे बड़ा खतरा श्वास नली में च्यूइंग गम के फंसने का होता है, जिससे इंसान ऑक्सीजन नहीं ले पाता और इंसान की मौत हो सकती है. लिहाजा इससे जितनी ज्यादा दूरी बरती जाए, उतना ही अच्छा रहता है.