अब Space Station पर उगाई जाएंगी सब्जियां, Astronauts के लिए भेजे गए Pak Choi के पत्ते
Advertisement
trendingNow1894955

अब Space Station पर उगाई जाएंगी सब्जियां, Astronauts के लिए भेजे गए Pak Choi के पत्ते

स्पेस स्टेशन (International Space Station, ISS) पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स (Astronaut) के लिए हाल ही में पाक चोई (Pak Choi Leaves) और अमारा सरसों जैसी सब्जियां भेजी गई हैं. अब उन्हें अंतरिक्ष पर ही उगाने की तैयारी चल रही है. इससे मंगल (Life At Mars) और चांद (Life At Moon) के मिशन में काफी मदद मिलेगी.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: देश-दुनिया के लोग अंतरिक्ष (Space) पर जाने का सपना देखते हैं. कोई मंगल (Life At Mars) की सैर करना चाहता है तो कोई चांद (Life At Moon) की. इस पर कई रिसर्च चल रही हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) यानी ISS पर मौजूद एस्ट्रोनॉट्स (Astronaut) के लिए सब्जियों की ताजा खेप भेजी गई है. इसमें चाइनीज पत्ते (Chinese Leafy Vegetable) वाले साग पाक चोई (Pak Choi) शामिल है.

  1. अब अंतरिक्ष पर शुरू होगी खेती
  2. पाक चोई से होगी शुरुआत
  3. नासा ने शेयर की फोटो

स्पेस स्टेशन पर खाने का मजा ले रहे एस्ट्रोनॉट

पाक चोई (Pak Choi) साग खाने में बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर होता है. स्पेस स्टेशन (Space Station) पर एस्ट्रोनॉट्स (Astronaut) इस पर गार्लिक पेस्ट (Garlic Paste) और सॉय सॉस लगाकर इसका आनंद ले रहे हैं. अब वे इसे स्पेस स्टेशन (Space Station) पर उगाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर ऐसा संभव होता है तो मंगल (Mars Mission) और चांद पर जाने वाले मिशन में काफी मदद मिल सकेगी. नासा (NASA) ने इसकी एक फोटो भी शेयर की है.

प्रोजेक्ट को दिया गया Veg नाम

स्पेस स्टेशन पर मौजूद साइंटिस्ट के लिए धरती से सब्जियां मंगवाई गई थीं. साथ ही कहा गया था कि इनमें से कुछ सब्जियां अंतरिक्ष स्टेशन पर भी उगाई जाएंगी. स्पेस स्टेशन पर उगाई जाने वाली सब्जियों के प्रयोग को Veg-03K और Veg-03L नाम दिए गए हैं. मैट रोमीन और जियोया मासा जैसी सब्जियों को स्पेस स्टेशन (Space Station) पर उगाने की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें- WHO का हाई अलर्ट! 17 देशों में मिला कोरोना वायरस का 'भारतीय वैरिएंट' है बेहद खतरनाक

अंतरिक्ष में होगी सरसों और पाक चोई की खेती

Veg-03K और Veg-03L एक्सपेरिमेंट में 'अमारा' सरसों और पाक चोई को उगाया जाएगा. अमारा सरसों को इथियोपियन काले भी कहा जाता है. हॉपकिंस (Hopkins) ने दोनों फसलों को स्पेस स्टेशन पर पहली बार 13 अप्रैल को लगाया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फसल 64 दिनों तक उगती रहेगी.

विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news