हिमालय के ग्लेशियर में चौंकाने वाली खोज! बर्फ में दबे मिले एक-दो नहीं 1700 से ज्यादा प्राचीन वायरस
Advertisement
trendingNow12402132

हिमालय के ग्लेशियर में चौंकाने वाली खोज! बर्फ में दबे मिले एक-दो नहीं 1700 से ज्यादा प्राचीन वायरस

Ancient Virus In Glacier: वैज्ञानिकों ने तिब्बती पठार पर गुलिया ग्लेशियर में बर्फ की कोर से 1700 से ज्यादा वायरस प्रजातियों के जीनोम बरामद किए हैं. इनमें से कुछ तो 41,000 साल पुराने हैं.

हिमालय के ग्लेशियर में चौंकाने वाली खोज! बर्फ में दबे मिले एक-दो नहीं 1700 से ज्यादा प्राचीन वायरस

Science News: वैज्ञानिकों ने हिमालय की बर्फीली वादियों में दबे हुए प्राचीन वायरसों की खोज की है. 20,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर मौजूद गुलिया ग्लेशियर से 1,705 वायरसों के जीनोम बरामद हुए हैं. इनमें से कुछ प्रजातियां 41,000 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं. इन वायरसों के बारे में जानकारी 26 अगस्त को Nature Geoscience जर्नल में छपी स्टडी में दी गई है. यह स्टडी अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में पैलियोक्लाइमेटोलॉजिस्ट और ग्लेशियोलॉजिस्ट लोनी थॉम्पसन के नेतृत्व में चली.

थॉम्पसन और उसकी टीम ने जिन 1705 जीनोम की खोज की, वे सभी प्रोकैरियोट्स के वायरस से हैं. ऐसे वायरस, बैक्टीरिया और आर्किया को संक्रमित करते हैं. मनुष्यों, जानवरों या यहां तककि पौधों को भी इनसे संक्रमण का खतरा नहीं. लेकिन ये प्राचीन माइक्रोब्स किसी समय में स्थानीय पर्यावरण के लिए बेहद अहम थे.

160 साल से लेकर 41 हजार साल पुराने वायरस

वैज्ञानिक ग्लेशियर के 310 मीटर लंबे आइस कोर से जितना DNA निकाल सकते थे, सब निकाल लाए. हर सैंपल अलग समय और जलवायु काल का है. सबसे युवा नमूना 160 वर्ष पहले का था, तथा सबसे पुराना नमूना 41,000 वर्ष से भी अधिक पुराना था.

यह भी पढ़ें: क्या ब्रह्मांड में हम अकेले हैं? ISRO चीफ एस सोमनाथ की एलियन वाली थ्‍योरी सब क्लियर कर देगी

पिघलता हुआ म्यूजियम हैं ग्लेशियर

अतिरिक्त एनालिसिस से अनेक वायरसों के संभावित मेजबानों के बारे में पता चला. वैज्ञानिकों ने अपने नमूनों की तुलना ज्ञात वायरल रिकॉर्ड से की और सूक्ष्मजीवों की जैवभौगोलिक उत्पत्ति का आकलन किया. उन्होंने पाया कि बर्फ के कोर से एकत्रित किए गए अधिकांश पहचाने गए वायरस - 70 प्रतिशत से अधिक - गुलिया ग्लेशियर के लिए अद्वितीय हैं और पृथ्वी पर कहीं और नहीं पाए गए हैं. कुल वायरसों में से केवल 12 प्रतिशत ही एशिया के बाहर से पाए गए हैं, और एक प्रतिशत से भी कम गैर-ग्लेशियर वातावरण में दर्ज किए गए हैं. 

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news