Haryana News: 'कर्नाटक- तेलंगाना में किसान योजनाएं लागू क्यों नहीं करती कांग्रेस?', कुरुक्षेत्र में PM मोदी का 'हल्ला बोल'
Advertisement
trendingNow12430209

Haryana News: 'कर्नाटक- तेलंगाना में किसान योजनाएं लागू क्यों नहीं करती कांग्रेस?', कुरुक्षेत्र में PM मोदी का 'हल्ला बोल'

Haryana Assembly Election 2024: कुरुक्षेत्र रैली में बोलते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर खूब गरजे. उन्होंने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने और ओबीसी आरक्षण पर बरसों तक रुकावट डालने का आरोप लगाया.

 

Haryana News: 'कर्नाटक- तेलंगाना में किसान योजनाएं लागू क्यों नहीं करती कांग्रेस?', कुरुक्षेत्र में PM मोदी का 'हल्ला बोल'

PM Modi Kurukshetra Rally Speech: हरियाणा असेंबली चुनावों में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने पूरी जान झोंकनी शुरू कर दी है. अपनी पार्टी की हैट्रिक सुनिश्चित करने के लिए खुद पीएम मोदी अब मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने आज कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली कर कांग्रेस समेत दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों पर जमकर हमला बोला और लोगों से उनसे बचकर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि इन भ्रष्टाचारी और परिवारवादियों का एकमात्र मकसद केवल अपना घर भरना है. उनका जनकल्याण से कोई संबंध नहीं है. 

'दिल्ली में जिसकी सरकार, हरियाणा में उसकी सत्ता'

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कुरुक्षेत्र में आना भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है. यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं. ऐसी पावन धरती से मैं आपसे फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं. हरियाणा के लोगों ने भाजपा की हैट्रिक लगाने की ठान ली है. दिल्ली में जिसकी सरकार होती है, हरियाणा में भी उसकी ही सरकार होती है.. ये इतिहास रहा है.'

लोगों से अपना नाता जोड़ते हुए प्रधानमंत्री बोले, 'मैं आज हरियाणा के लोगों के बीच आया हूं. आप लोग इस गरीब के बेटे को आशीर्वाद दीजिए, भाजपा को आशीर्वाद दीजिए... फिर एक बार भाजपा सरकार. हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं. एक बार जो वादा कर दिया... वो कर दिया. भाजपा ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है. भाजपा जो कहती है, वो करके जरूर दिखाती है. मैंने कहा था कि इस बार भाजपा सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसले के होंगे. गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के मजबूत बनाने वाले होंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपए के नए काम शुरू करवा दिए हैं.'

'कांग्रेस सरकार में एक जिले तक सीमित हो जाता था पैसा'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी गरजे, 'हमने कांग्रेस की सरकार का वो दौर देखा है... विकास का पैसा सिर्फ एक जिले तक सीमित रह जाता था. इतना ही नहीं, वो पैसा किस-किस के जेब में जाता था, इसको भी हरियाणा का बच्चा-बच्चा जानता है. भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है. जनता की परेशानी से, जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है.'

पीएम ने कहा, 'कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है... उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है. सच्चाई ये है कि ये झूठ के अलावा कुछ नहीं है. अगर कांग्रेस में दम है, तो वो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं लागू करती? कर्नाटक और तेलंगाना में विकास के सारे काम ठप्प हैं. कांग्रेस कट्टर बेईमान पार्टी है. कांग्रेस पार्टी की एक ही नीति है- चुनाव जीतने के लिए जनता का खजाना खाली करो. इसी तरह आप पंजाब की हालत देखिए... क्या कर दी है.'

'कांग्रेस कर रही आर्टिकल 370 का समर्थन'

अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कांग्रेस पर धावा बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने का समर्थन कर रही है. यानी, कुछ साल पहले तक जहां हरियाणा के हमारे वीर सैनिकों पर पत्थर चलते थे, कांग्रेस उस दौर को वापस लाना चाहती है. कांग्रेस आतंक और अलगाव के उस कालखंड को वापस लौटाना चाहती है.'

कर्नाटक में गणेश विसर्जन जुलूस पर हुए पथराव का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी बोले, 'कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है. आज तो हालत ये हो गई है कि कांग्रेस के राज में कर्नाटक में गणपति जी को भी सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. पूरा देश आज गणेश उत्सव मना रहा है और कांग्रेस विघ्नहर्ता की पूजा में भी विघ्न डाल रही है. आज की कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है. कांग्रेस को अब झूठ बोलने में कोई शर्म नहीं आती है. कांग्रेस हर रोज एक नया झूठ बोलती है. कांग्रेस देश की एकता पर लगातार हमला कर रही है. भाजपा को बदनाम करने के लिए उसको भारत को बदनाम करने में शर्म नहीं आ रही है. इसलिए अब कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहना है.'

गांधी परिवार ने ओबीसी आरक्षण में लगाया अड़ंगा- पीएम मोदी

आरक्षण मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत में सबसे बड़ा दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है. अभी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार में आए तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे. यही इस परिवार की सच्चाई है. कांग्रेस कान खोलकर सुन ले... जब तक मोदी है, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा, हटाने नहीं दूंगा... ये मोदी की गारंटी है.'

ओबीसी आरक्षण पर गांधी परिवार की नीतियों के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नेहरू जी जब पीएम थे तो उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था... और इतना ही नहीं... नेहरू जी ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी. नेहरू जी ने ओबीसी आरक्षण के लिए गठित काका काकेलकर कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. जब इंदिरा जी आईं, तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगाकर रखी. जब देश ने उनको सजा दी, जनता पार्टी की सरकार बनी, तब मंडल आयोग बना. लेकिन फिर कांग्रेस आ गई और मंडल कमीशन की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई. इसके बाद राजीव जी ने भी अपनी सरकार में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने दिया.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news