Pompeii Volcano Eruption: इटली का पोम्पेई शहर आज से करीब 2,000 साल पहले भयानक ज्वालामुखी विस्फोट में तबाह हो गया था. उस वक्त के दो पीड़ितों के शवों के पास से सोने-चांदी और तांबे के सिक्के और हीरे-जवाहरात मिले हैं.
Trending Photos
Pompeii Volcano History: आर्कियोलॉजिस्ट्स ने प्राचीन रोमन शहर पोम्पेई में 2,000 साल पहले हुए ज्वालामुखी विस्फोट के दो और पीड़ितों का पता लगाया है. मंगलवार को एक पुरुष और महिला के अवशेष बरामद होने की घोषणा की गई. दोनों के कंकाल एक विला के छोटे, मेकशिफ्ट बेडरूम से मिले हैं. उस समय इस कमरे का ढांचा बदला जा रहा था, जब ज्वालामुखी फट पड़ा. शवों के पास सोने, चांदी और तांबे के सिक्के मिले हैं. बिस्तर पर महिला के कंकाल से हीरे-मोतियों के आभूषण मिले. पुरुष का शव बिस्तर के निचले हिस्से में मिला. प्राचीन पोम्पेई शहर को 16वीं शताब्दी में फिर से खोजा गया था.
पोम्पेई, रोम साम्राज्य का एक प्रमुख शहर था. यह इटली के नेपल्स में स्थित है. कभी यहां खूब चकाचौंध हुआ करती थी, लेकिन 79 ई. में माउंट वेसुवियस के विस्फोट के कारण ज्वालामुखीय राख में पोम्पेई और उसके आसपास का ग्रामीण क्षेत्र डूब गया था. हजारों रोमन नागरिक मारे गए थे. उन्हें तो यह पता भी नहीं था कि वे यूरोप के सबसे बड़े ज्वालामुखी के नीचे रह रहे हैं. शायद इसलिए कहा जाता है कि खाली हाथ दुनिया में आए थे और खाली हाथ ही जाएंगे.
यह भी पढ़ें: ब्लैक होल के पास पहुंचते ही सूर्य से नौ गुना बड़े तारे के परखच्चे उड़ गए! सब सफाचट कर रहा ब्रह्मांड का दैत्य
सोना, चांदी, हीरे-मोती... सब दफन हो गए
करीब दो हजार साल पहले, माउंट वेसुवियस ज्वालामुखी अचानक फट पड़ा था. पूरा पोम्पेई शहर उससे फूटे लावा की राख में डूब गया था. तमाम लोग और इमारतें उस राख में समा गईं. उनके अवशेष आज भी सुरक्षित मिलते हैं. हालिया पीड़ितों ने एक छोटे कमरे में शरण ली थीं. उन्हें शायद पत्थरों की बारिश थमने का इंतजार था जिसने दरवाजे को ब्लॉक करके रख दिया था.
चूंकि वह बाहर नहीं निकल सकते थे, इसलिए जब लावा बहता हुआ आया तो सब भीतर ही दब गए होंगे. सोना-चांदी और अन्य हीरे-जवाहरात भी साथ में दफन हो गए.
विज्ञान के क्षेत्र में ताजा अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!