Red Sprites And Blue Jets: इस देश में अचानक बदला आसमान का रंग, दिखी ये दुर्लभ खगोलीय आकृति
Advertisement
trendingNow1858422

Red Sprites And Blue Jets: इस देश में अचानक बदला आसमान का रंग, दिखी ये दुर्लभ खगोलीय आकृति

इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर बाईं तरह जेमिनी टेलिस्कोप (Gemini Telescope) दिखाई देगा. और इसके पीछे की तरफ रात में जगमगाता हुआ मॉनाकिया शहर. और फिर दिखेगी इस शहर के ठीक ऊपर दाईं तरफ बादलों के बीच चमकती हुई बिजली की रोशनी. उसके ठीक ऊपर नीले रंग का जेट और जिसके ऊपर लाल रंग का स्प्राइट दिखाई देगा.

Red Sprite And Blue Jets

नई दिल्ली: दुनिया में ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं. आकाश में बादलों के ऊपर अंतरिक्ष की तरफ जाती हुई लाल और नीले रंग की रोशनी दिखाई दे. इस दुर्लभ प्रक्रिया को स्प्राइट्स और जेट्स (Sprites and Jets) कहते हैं. ये अद्भुत दुर्लभ नजारा हवाई द्वीप (Hawaiian Islands) के मॉनाकिया (Mauna Kea) इलाके के आसमान में दिखाई दिया. आपको बता दें इस जगह पर दुनिया की बेहतरीन टेलीस्कोप 'इंटरनेशनल जेमिनी ऑब्जरवेटरी' स्थित है.

  1. दुनिया में ऐसे नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं
  2. आकाश में बादलों के ऊपर अंतरिक्ष की तरफ जाती हुई लाल और नीले रंग की रोशनी
  3. स दुर्लभ प्रक्रिया को स्प्राइट्स और जेट्स कहते हैं
  4.  

क्या है तस्वीर में 

इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर बाईं तरह जेमिनी टेलिस्कोप (Gemini Telescope) दिखाई देगा. और इसके पीछे की तरफ रात में जगमगाता हुआ मॉनाकिया (Mauna Kea) शहर. और फिर दिखेगी इस शहर के ठीक ऊपर दाईं तरफ बादलों के बीच चमकती हुई बिजली की रोशनी. उसके ठीक ऊपर नीले रंग का जेट और जिसके ऊपर लाल रंग का स्प्राइट दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- James Webb Space Telescope: NASA का वेब टेलीस्कोप बदल देगा तारों की जानकारी, सुलझेंगे ब्रह्मांड के कई रहस्य

दुर्लभ प्रक्रिया

लाल स्प्राइट और नीला जेट (Red Sprite And Blue Jet) वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में होने वाली एक ऐसी दुर्लभ प्रक्रिया है जो इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज (Electrical Discharge) की वजह से बनता है. कई बार इसका रंग लाल-नारंगी, नीला-हरा भी हो सकता है. ज्यादातर यह मीसोस्फेयर (Mersosphere) यानी धरती से करीब 50 से 80 किलोमीटर के बीच होने वाली प्रक्रिया है.

क्या है इस प्रक्रिया की वजह

इस प्रक्रिया के होने के पीछे की वजह है कम ऊंचाई पर बिजली का चमकना. लेकिन ऐसी बिजली जो तापमान में ठंडी हो. कई बार ये स्प्राइट और जेट जेलीफिश (Jellyfish) जैसा आकार का भी दिखता है. नीला जेट (Blue Jets) हमेशा ज्यादा ऊंचाई पर ही बनता है.ऐसा तब होता है जब तूफानी बादल का पॉजिटिवली चार्ज्ड ऊपरी हिस्सा और अंतरिक्ष की तरफ वाला बादल का निगेटिवली चार्ज्ड एकदम ऊपर वाला हिस्सा आपस में टकराते हैं.

ये भी पढ़ें- European Space Agency: 13 साल बाद यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने निकाली एस्ट्रोनॉट्स की वैकेंसी, दिव्यांगों को भी मौका, जानें पात्रता

अंतरिक्ष की ओर कोई रोशनी का पंजा

लाल स्प्राइट और नीला जेट (Red Sprite And Blue Jet) को देखने से ऐसा लगता है कि जैसे धरती के ऊपर बादलों से अंतरिक्ष की ओर कोई रोशनी का पंजा जा रहा है. जिस कैमरे ने इस नजारे की तस्वीर ली है वह डिजिटल सिंगल लेंस रिफ्लेक्स (DSLR) है. गौरतलब है कि इसने बिजली कड़कने के 1 सेकेंड और 30 सेकेंड के बीच यह तस्वीर क्लिक की है.

लाल स्प्राइट और नीला जेट देखना दुर्लभ

जमीन से लाल स्प्राइट और नीला जेट (Red Sprite And Blue Jet) देखना दुर्लभ है. लेकिन साल 2017 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एस्ट्रोनॉट्स ने 160 सेकेंड में 245 नीली रोशनी वाले जेट्स देखा था. वैज्ञानिकों के बीच लाल स्प्राइट और नीला जेट (Red Sprite And Blue Jet) की रासायनिक प्रक्रिया को लेकर भी विवाद है.

ये भी पढ़ें- Weird Reptiles Liolaemus Tacnae: इस छिपकली ने तोड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, 17,716 फीट की ऊंचाई पर रहने वाली Reptile

स्प्राइट्स और जेट्स मिलीसेकेंड्स में खत्म 

फोर्ट लेविस कॉलेज के भौतिक विज्ञानी रेयान हालेंड (Ryan Holland) ने कहा कि लाल स्प्राइट और नीला जेट (Red Sprite And Blue Jet) का अध्ययन करना बेहद मुश्किल है. कई बार इसकी स्टडी जमीन पर लगाए गए अत्याधुनिक उपकरणों से किया जाता है. कई बार इन्हें पढ़ने के लिए विशेष रिसर्च विमान तूफानी बादलों के आसपास उड़ाए जाते हैं लेकिन स्प्राइट्स और जेट्स मिलीसेकेंड्स में खत्म हो जाते हैं, इसलिए इन्हें देख पाना मुश्किल होता है.

विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news