Sunita Williams: स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स की तबीयत बिल्कुल ठीक है, NASA ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें
Advertisement
trendingNow12505305

Sunita Williams: स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स की तबीयत बिल्कुल ठीक है, NASA ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

Sunita Williams Health Update: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सुनीता विलियम्स की सेहत को लेकर कयासबाजी किए जाने के बाद नासा ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं.

Sunita Williams: स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स की तबीयत बिल्कुल ठीक है, NASA ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें

Sunita Williams Latest News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की सेहत एकदम ठीक है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने NASA ने एक बयान जारी कर मीडिया में चल रही अटकलों पर स्थिति साफ की है. दरअसल, दे डेली मेल और द न्यूयॉर्क टाइम्स जैसे टैबलॉयड्स ने खबर चलाई कि ISS पर विलियम्स की तबीयत बिगड़ रही है. उन्होंने 24 सितंबर की एक फोटो पर एक डॉक्टर के एनालिसिस के दम पर यह दावा किया था. NASA ने 7 नवंबर को ईमेल से जारी आधिकारिक बयान में कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है और सुनीता बिल्कुल ठीक हैं.

सुनीता विलियम्स को लेकर NASA का अपडेट

NASA ने अपने बयान में जोर दिया कि सुनीता विलियम्स, जो ISS के वर्तमान दल 72 की कमांडर हैं, 'अच्छी सेहत में हैं.' एजेंसी ने कहा कि सुनीता या अन्य किसी एस्ट्रोनॉट के साथ कोई चिंता की बात नहीं है. फिलहाल स्पेस स्टेशन पर NASA के चार एस्ट्रोनॉट और रूस के तीन कॉस्मोनॉट मौजूद हैं.

fallback
पिछले दिनों हैलोवीन के मौके पर समुद्री लुटेरे के रूप में सुनीता विलियम्स (फोटो: नासा)

नासा के बयान में कहा गया है, 'अंतरराष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सभी नासा अंतरिक्ष यात्रियों की नियमित चिकित्सा जांच की जा रही है. डेडिकेटेड फ्लाइट सर्जन उनकी निगरानी कर रहे हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है.' NASA ने पहले भी कहा है कि सुनीता और उनके साथी एस्ट्रोनॉट, बुच विल्मोर के अतिरिक्त समय तक स्पेस स्टेशन पर रुकने के लिए पर्याप्त इंतजाम हैं.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कितना बड़ा है? लोकेशन से लेकर स्पीड तक... ISS के बारे में 10 FACTS

जून से ISS पर हैं सुनीता

सुनीता और उनके साथी बुच 6 जून को पृथ्‍वी की कक्षा मे मौजूद ISS पर पहुंचे थे. वे यहां बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर आए थे जो तमाम तकनीकी खामियों का शिकार हो गया. सुनीता और बुच को 7-10 दिन में वापस धरती पर लौट आना था मगर स्टारलाइनर की दिक्कतों ने उन्हें वहीं पर रुकने पर मजबूर कर दिया.

आखिरकार नासा ने स्टारलाइनर को खाली ही पृथ्‍वी पर वापस लाने का फैसला किया. 6 सितंबर को यह स्पेसक्राफ्ट धरती पर वापस उतरा. सुनीता और बुच को फरवरी 2025 तक स्पेस स्टेशन पर रहना होगा. तब SpaceX के Crew-9 मिशन के साथ उनकी वापसी होगी. 

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news