Solar Maximum 2024: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने कंफर्म कर दिया है कि सूर्य अपने 11 सालों के सौर चक्र के चरम पर पहुंच गया है. इस दौर को 'सौर अधिकतम' या 'सोलर मैक्सिमम' कहा जाता है.
Trending Photos
Science News in Hindi: सूर्य अपने सौर अधिकतम तक पहुंच गया है. अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने मंगलवार को यह घोषणा की. सौर अधिकतम या Solar maximum 11 सालों के सौर चक्र का वह समय होता है, जब सूर्य पर गतिविधियां सबसे तेज हो जाती हैं. सौर चक्र के चरम पर, सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र पलट जाता है. मंगलवार को NASA, नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) और इंटरनेशनल सोलर साइकल प्रिडिक्शन के प्रतिनिधियों ने सूर्य के सौर अधिकतम तक पहुंचने की पुष्टि की.
सोलर मैक्सिमम के दौरान क्या होता है?
NASA के स्पेस वेदर प्रोग्राम के डायरेक्टर जेमी फेवर्स ने कहा, 'सोलर मैक्सिमम के दौरान सनस्पॉट (सूर्य की सतह पर नजर आने वाले धब्बे) की संख्या बढ़ जाती है, यानी सौर गतिविधि तेज हो जाती है. गतिविधि में यह बढ़ोतरी हमें अपने सबसे नजदीकी तारे के बारे में जानने का मौका देती है लेकिन इसका असर पृथ्वी और पूरे सौरमंडल पर पड़ता है.'
It’s official: We have reached solar max phase! @NASA, @NOAA, and the international Solar Cycle Prediction Panel just announced that the Sun has reached its solar maximum period.
Expect solar eruptions, auroras, and more: https://t.co/zrZIuRdLWu pic.twitter.com/GF7QZbKiQi
— NASA Sun & Space (@NASASun) October 15, 2024
बढ़ी हुई सौर गतिविधि अंतरिक्ष में उपग्रहों और अंतरिक्ष यात्रियों के साथ-साथ संचार और नेविगेशन प्रणालियों को भी प्रभावित कर सकती है. टेक्नोलॉजी पर निर्भर दुनिया के लिए ऐसी कोई घटना तबाही से कम नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: 29 साल पहले खोजा गया भूरा बौना तारा अकेला नहीं, वहां एक और भी है... देखकर चौंक उठे वैज्ञानिक
क्या चरम पर पहुंच गया सूर्य?
NOAA में स्पेस वेदर ऑपरेशंस के डायरेक्टर एल्सेयेद तलअत ने कहा, 'इस घोषणा का मतलब यह नहीं कि हमने इस सौर चक्र में सौर गतिविधि का चरम देख लिया है. सूर्य भले ही सौर अधिकतम के दौर में पहुंच गया हो, सौर गतिविधि जिस महीने में चरम पर होगी, उसका पता महीनों या सालों तक नहीं चलेगा.'
मई 2024 से ही सौर ज्वालाओं और कोरोनल मास इजेक्शन (CMEs) की संख्या बढ़ने लगी थी. इन्हीं की वजह से पिछले 500 सालों के सबसे चमकदार ऑरोरा देखने को मिले. माना जा रहा है कि इस चक्र के सौर अधिकतम की गतिविधियां सालभर तक चलेंगी और फिर मंद पड़ने लगेंगी.