Trending Photos
नई दिल्ली. इन दिनों अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) को एक सवाल ने परेशान किया हुआ है. अपने सवाल का जवाब जानने के लिए नासा ने अब सोशल मीडिया (Social Media) की मदद ली है. जी हां, आपने सही पढ़ा. नासा को भी सोशल मीडिया की मदद की जरूरत पड़ गई है. पूरी दुनिया में मशहूर नासा ने इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से लोगों से अपने एक सवाल का जवाब (NASA Quiz) मांगा है.
नासा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक न्यूट्रॉन स्टार (Neutron Star) की तस्वीर शेयर की है. नासा ने इस तस्वीर को शेयर कर लोगों से पूछा है कि क्या वे इस तस्वीर में एक चेहरा और हाथ देख सकते हैं (NASA Quiz). नासा के चंद्र एक्स-रे ऑब्जरवेटरी PSR B1509-58 में एक स्पिनिंग न्यूट्रॉन स्टार है.
यह स्टार एनर्जेटिक पार्टिकल्स (Energetic Particle) के बादलों से घिरा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Earth Movement: बहुत तेजी से घूम रही है धरती, थक चुकी हैं घड़ियां, Scientist हुए हैरान और परेशान!
इस तस्वीर को नासा ने साल 2009 में जारी किया था. उस समय इस तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उस समय इस तस्वीर को देखकर कई लोगों ने इसमें हाथ की आकृति होने की बात कही थी. नासा ने एक बार फिर लोगों से इस तस्वीर में किसी आकृति के दिखनी की बात पूछी है.
यह भी देखें- NASA Quiz: आपको इस तस्वीर में क्या नजर आ रहा है? NASA के इस सवाल का तुरंत दीजिए जवाब
नासा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को अभी तक 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर नासा के सवाल का जवाब दे रहे हैं. जिन लोगों को इस तस्वीर में चेहरा नजर आ रहा है, वे लोग कमेंट में स्माइली (Smiley) भेज रहे हैं और जिन लोगों को तस्वीर में हाथ नजर आ रहा है, वे अंगूठे वाला इमोजी भेज रहे हैं.
विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO