Advertisement

शाहजहांपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Shahjahanpur Lok Sabha Chunav Result

शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र में 6 असेंबली सीटें आती हैं. इनमें नाम कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पौवायां (एससी), शाहजहांपुर और ददरौल हैं. शाहजहांपुर लोकसभा सीट में करीब 22 लाख वोटर हैं. वर्ष 2019 के चुनावी आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 80 फीसदी हिंदू और करीब 20 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं. यहां पर मौर्य, कुशवाहा, कश्यप, सैनी समेत अति पिछड़ी जातियों का वर्चस्व है. शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर पहली बार चुनाव वर्ष 1962 में हुए थे. उस इलेक्शन में कांग्रेस के प्रेम कृष्ण खन्ना ने जीत दर्ज की थी. वे लगातार 10 साल तक इस सीट पर सांसद रहे. बीजेपी ने इस सीट पर 1989 में अपना खाता खोला था, जब पार्टी उम्मीदवार सत्यपाल सिंह यादव इस सीट से विजेता बने थे. वे भी दस साल तक इस सीट पर सांसद रहे. वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के दौरान यह सीट रिजर्व घोषित कर दी गई थी. उसके बाद 2009 में सपा के मिथलेश कुमार, 2014 में बीजेपी के कृष्णा राज और 2019 में अरुण कुमार सागर विजयी रहे. शाहजहांपुर लोकसभा सीट यूपी की उन सीटों में शामिल है, जहां से बसपा का कभी खाता नहीं खुला. पिछले 35 साल से बसपा कभी अपने बूते तो कभी गठबंधन करके प्रदेश में चुनाव लड़ती रही है लेकिन वह आज तक इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई. जबकि शाहजहांपुर में कांग्रेस, बीजेपी, जनता पार्टी और सपा उम्मीदवार अपनी विजय पताका फहरा चुके हैं. हालांकि देश की 8 राष्ट्रीय पार्टियों में से एक कांग्रेस पिछले 20 साल से इस सीट से दूर है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1ARUN KUMAR SAGARBJP592718
2JYOTSNA GONDSP537339
3DOD RAM VERMABSP91710
4KIRANRSP6588
5SHIV KUMARInd2805
6MEENA KASYAPInd2061
7PRADEEP KUMARInd2005
8PREMCHANDRA HARIJANSPSP1687
9DHARM PALInd1423
10RAMESH CHANDRA VERMAMKP1076

विजेता उम्मीदवार 2019

Arun Kumar SagarBJP
कुल वोट पाए688990
विजेता पार्टी का वोट 58.09%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Amar Chandra JauharBSP420572
2Brahm Swaroop SagarINC35283
3Manish Chandra KoriCPI9464
4NOTANOTA9037
5ShyamacharanIND5308
6Arun KumarIND2837
7VineetIND2604
8Manohar Lal SarojNSCBRAP2342
9Kishan LalSANVP2250
10Narveer FaujiPSPL2104
11Sohan Pal alias SonpalBKrD1712
12Ramesh Chandra VermaManKP1344
13Dharmvir BalmikiBHABHAPA1159
14Kuwar Pal Singh GautamJaSSP1151

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़