Advertisement

श्रावस्ती लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Shravasti Lok Sabha Chunav Result

यूपी का श्रावस्ती जिला बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में दुनियाभर में मशहूर है. भगवान बुद्ध के जीवन काल में यह क्षेत्र कोशल देश की राजधानी था. इसे बुद्धकालीन भारत के छह महानगरों चम्पा, राजगृह, श्रावस्ती, साकेत, कौशाम्बी ओर वाराणसी में से एक माना जाता है. यहां बौद्ध और जैन दोनों तीर्थस्थल है. यह जिला 1997 में बना था. 2004 में कुछ महीनों के लिए जनपद का अस्तित्व ही समाप्त कर दिया गया था. श्रावस्ती लोकसभा सीट से भाजपा ने साकेत मिश्रा को टिकट दिया है. साकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी, पूर्व IAS अधिकारी और राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं. वह अभी यूपी विधान परिषद के मनोनीत सदस्य हैं. श्रावस्ती लोकसभा सीट पर इस जिले के दो और बलरामपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं. नए परिसीमन के बाद यह लोकसभा सीट बनी. 2009 में पहली बार चुनाव हुए और कांग्रेस के विनय कुमार पांडे जीते. 2014 में दद्दन मिश्रा ने कमल खिलाया और पिछली बार यहां राम शिरोमणि वर्मा ने हाथी की सवारी की. श्रावस्ती में करीब 20 प्रतिशत मुसलमान और 15 प्रतिशत के करीब यादव हैं. इसके अलावा 20 प्रतिशत कुर्मी और 10 प्रतिशत से ज्यादा दलित वोटर हैं. सबसे ज्यादा ब्राह्मण 30 प्रतिशत के करीब हैं. श्रावस्ती सीट पर क्षत्रिय 5 प्रतिशत के करीब हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1RAM SHIROMANI VERMASP511055
2SAKET MISRABJP434382
3MUINUDDIN AHAMAD KHAN URF HAZI DADDAN KHANBSP56251
4AHMAD JIYA KHANPP15630
5SHANTI DEVIInd4011
6SUJEET KUMARInd3946
7YUGAL KISHOR SHUKLAAJP(I)2673
8KRISHNA KUMAR MAURYASP2267
9HANUMAN PRASAD MISHRAKMSP1495
10KUMARI GEETA GAUTAMRJP1319

विजेता उम्मीदवार 2019

RAM SHIROMANIBSP
कुल वोट पाए441771
विजेता पार्टी का वोट 44.31%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1DADDAN MISHRABJP436451
2DHIRENDRA PRATAP SINGHINC58042
3NOTANOTA17108
4NABBAN KHANCPI12662
5RAJWANT SINGHSHS7479
6UGRASEN SINGHIND7064
7BALMUKUNDIND5431
8RAM KUMAR PANDEYHND4325
9ARJUNIND3509
10HANOMAN PRASAD MISHRAKMSP3165

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़