चंदा मामा बहुत दूर के
topStories1hindi490021

चंदा मामा बहुत दूर के

चंदामामा वो किताब थी जिसने ‘इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है’ जैसे सवालों के सही मायने स्थापित किये थे लेकिन विडंबना देखिए अखबार में इसी दुर्लभ साहित्य को लेकर खबर छपती है कि उनके मालिक जेल में है और चंदामामा बिकने के लिए तैयार है. 

चंदा मामा बहुत दूर के

एक बार एक मां अपने बच्चे को लेकर एक संत के पास पहुंची. संत के पूछने पर मां ने अपनी तकलीफ ज़ाहिर करते हुए बताया कि वो अपने बच्चे की शक्कर खाने की आदत से बहुत परेशान है, लाख तरह से समझा लिया लेकिन ये सुनता ही नहीं. संत ध्यान से उनकी बात सुनते रहे और थोड़ी देर चुप रहने के बाद उन्होंने उस मां से कहा कि वो एक हफ्ते बाद अपने बच्चे को लेकर दोबारा उनके पास आए. एक हफ्ता बीतने पर जब मां अपने बच्चे को लेकर दोबारा उस संत के पास पहुंची तो संत ने बच्चे के सिर पर हाथ फेरते हुए बड़े प्यार से उसे समझाया कि बेटा हमें शक्कर नहीं खाना चाहिए. ये हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होती है. वादा करो कि तुम अबसे शक्कर नहीं खाओगे. बेटे ने हामी में सिर हिला दिया. लेकिन मां को अभी भी अपने बेटे के किये वादे पर भरोसा नहीं था. कुछ दिन बीते. वो मां एक बार फिर से उस संत के पास पहुंची. इस बार वो संत का धन्यवाद करने के लिए आई थी. उसका बेटा शक्कर से पूरी तरह से दूर हो चुका था. 


लाइव टीवी

Trending news