देश में अवॉर्ड वापसी के 'खेल' का क्‍या है पूरा सच?
topStories1hindi814259

देश में अवॉर्ड वापसी के 'खेल' का क्‍या है पूरा सच?

1954 से साहित्य अकादमी पुरस्कार की शुरूआत हुई थी. पिछले 66 सालों में लगभग 1900 साहित्य पुरस्कार दिए गए हैं और मात्र 39 लोगों ने ही अवॉर्ड वापसी का ऐलान किया. हर साल लगभग 2,400 लेखक, साहित्यकार और विद्वान साहित्य के चारों पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया में शामिल होते हैं.  

 

देश में अवॉर्ड वापसी के 'खेल' का क्‍या है पूरा सच?

देश में 2014 लोक सभा चुनाव के बाद अवॉर्ड वापसी के ऐलान की एक नई परंपरा की शुरूआत हुई. जिसे अवॉर्ड वापसी गैंग के नाम से भी जाना जाता है. आपको याद होगा कि 2015 में उत्तर प्रदेश के दादरी और कर्नाटक की घटना के बाद अचानक से कुछ खास विचारधारा के साहित्यकार और लेखकों ने अवॉर्ड वापसी का ऐलान किया था. ये कुछ खास चेहरे बेहद आहत दिखाई दे रहे थे. इनके मुताबिक देश में असहिष्णुता बढ़ रही थी और उसके विरोध में अपना अवॉर्ड वापस करने लगे.  


लाइव टीवी

Trending news