पेरिस ओलंपिक में 100 दिन बाकी...नीरज चोपड़ा से पीवी सिंधू तक, ये भारतीय प्लेयर्स कर चुके हैं क्वालीफाई, देखें लिस्ट
Advertisement

पेरिस ओलंपिक में 100 दिन बाकी...नीरज चोपड़ा से पीवी सिंधू तक, ये भारतीय प्लेयर्स कर चुके हैं क्वालीफाई, देखें लिस्ट

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आयोजन इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा. भारत के खिलाड़ी भी खेल के सबसे बड़े इवेंट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. दुनिया भर के एथलीट इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देना चाहते हैं.

पेरिस ओलंपिक में 100 दिन बाकी...नीरज चोपड़ा से पीवी सिंधू तक, ये भारतीय प्लेयर्स कर चुके हैं क्वालीफाई, देखें लिस्ट

Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक का आयोजन इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा. भारत के खिलाड़ी भी खेल के सबसे बड़े इवेंट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. दुनिया भर के एथलीट इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देना चाहते हैं. सबकी नजर पदक जीतने पर होती है. इस बार भारत को भी अपने खिलाड़ियों से काफी उम्मीद हैं. स्टार जेवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा से लेकर दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू तक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

कई खिलाड़ियों के पास अभी भी मौका

बहुत सारे भारतीय एथलीट पहले ही पेरिस खेलों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है और दूसरों के लिए अभी भी ऐसा करने का समय है. भारत के रेसलर एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर (19 अप्रैल से शुरू) में कोटा जीत सकते हैं, जबकि भारत के ट्रैक एंड फील्ड एथलीट 30 जून तक कोटा हासिल कर सकते हैं. अधिकांश खेलों मेंओलंपिक कोटा हासिल करने वाले खिलाड़ियों का स्थान पक्का हो जाता है, लेकिन शूटिंग और रेसलिंग जैसे खेलों में जीता गया कोटा देश का होता है, एथलीट का नहीं. देश को मिलने वाले कोटे में खिलाड़ी बदले जा सकते हैं. इसके लिए ट्रायल का आयोजन हो सकता है. 2024 पेरिस ओलंपिक के ठीक 100 दिन पहले हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो क्वालीफाई कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में इस टीम के टिकट की कीमत 50 हजार पार, जानकर उड़ जाएंगे होश

तीरंदाजी

धीरज बोम्मदेवरा: पुरुष रिकर्व.

एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा: मेंस जेवलिन थ्रो.

किशोर कुमार जेना: मेंस जेवलिन थ्रो.

मुरली श्रीशंकर: मेंस लॉन्ग जंप.

अविनाश साबले: मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज.

पारुल चौधरी: विमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज.

प्रियंका गोस्वामी: विमेंस 20 किमी रेसवॉक.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की बढ़ीं मुश्किलें

मेंस 20 किमी रेसवॉक ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. देश के सात एथलीटों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई किया है, लेकिन सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगी. अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को यह तय करना है कि पेरिस कौन जाएगा. ये प्लेयर हैं: अक्षदीप सिंह, राम बाबू, अर्शप्रीत सिंह, विकास सिंह, परमजीत बिष्ट, सूरज पंवार, सर्विन सेबेस्टियन.

ये भी पढ़ें: IPL 2024: 'तुम हमेशा मेरे...', आईपीएल के बीच शिखर धवन को आई बेटे की याद, किया दिल जीत लेने वाला काम

बैडमिंटन

पीवी सिंधू: विमेंस सिंगल्स. 
अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो: विमेंस डबल्स.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी: मेंस डबल्स.
एचएस प्रणय: मेंस सिंगल्स.
लक्ष्य सेन: मेंस सिंगल्स.

बॉक्सिंग
लवलीना बोर्गोहेन: विमेंस 75 kg.
निकहत जरीन: विमेंस 50 kg.
परवीन हुडा: विमेंस 57 kg.
प्रीति पवार: विमेंस 54 kg.

घुड़सवारी
अनुश अग्रवाल: इंडिविजुअल ड्रेसेज.

हॉकी
हॉकी पुरुष टीम: 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद सीधे क्वालीफाई.

सेलिंग
विष्णु सरवनन: मेंस ICLA 7.

शूटिंग

पलक गुलिया: विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल.

ईशा सिंह: विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल.

मनु भाकर: विमेंस 25 मीटर पिस्टल.
रिदम सांगवान: विमेंस 25 मीटर पिस्टल.
मेहुली घोष: विमेंस 10 मीटर एयर राइफल.
तिलोत्तमा सेन: विमेंस 10 मीटर एयर राइफल.
सिफ्त कौर समरा: विमेंस 50 मीटर राइफल 3पी.
श्रीयंका सदांगी: विमेंस 50 मीटर राइफल 3पी.
राजेश्वरी कुमारी: विमेंस ट्रैप.
रायज़ा ढिल्लों: विमेंस स्कीट.
सरबजोत सिंह: मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल.
वरुण तोमर: मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल.
अनीश भानवाला: मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल.
विजयवीर सिद्धु: मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल.
रुद्राक्ष पाटिल: मेंस 10 मीटर एयर राइफल.
अर्जुन बाबुता: मेंस 10 मीटर एयर राइफल.
स्वप्निल कुसाले: मेंस 50 मीटर राइफल 3पी.
अखिल श्योराण: मेंस 50 मीटर राइफल 3पी.
भवनीश मेंदीरत्ता: मेंस ट्रैप.
अनंतजीत सिंह नरुका: मेंस स्कीट.

टेबल टेनिस
मेंस टेबल टेनिस टीम
विमेंस टेबल टेनिस टीम

वेटलिफ्टिंग
मीराबाई चानू: विमेंस 49 kg.

रेसलिंग
अंतिम पंघल: विमेंस 53 kg.

Trending news