सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को अभी ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) में खेलने की इजाजत नहीं मिली ही, क्योंकि उनका वीजा अभी तक क्लीयर नहीं हुआ है.
Trending Photos
मेलबर्न: नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को अब ये बात पता है कि अगर उन्हें खेलने की इजाजत मिलती है तो वह ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) टाइटल का बचाव करने के लिए पहले दौर में हमवतन सर्बियाई खिलाड़ी मिओमिर केकमानोविच से भिड़ेंगे.
नोवाक जोकोविच की वीजा स्थिति साफ नहीं होने की वजह से गुरुवार को ड्रॉ प्रोग्राम को 75 मिनट तक टाला गया. इसके बाद हालांकि पुरुष और महिला सिंगल्स ड्रॉ तय किए गए. जोकोविच का मामला हालांकि अब भी अधर में है.
ऑस्ट्रेलिया के आप्रवासन मंत्री (Immigration Minister) अभी विचार कर रहे हैं कि क्या 9 बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को निर्वासित किया जाए, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन नहीं लगवाया है.
अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया रहने दिया जाता है, तो पुरुषों के रिकॉर्ड 21 वें प्रमुख खिताब के लिए जोकोविच क्वार्टर फाइनल में सातवें नंबर के माटेओ बेरेटिनी का सामना कर सकते है जबकि सेमीफाइनल में उनका मुकाबला राफेल नडाल या तीसरी सीड के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो सकता है.
यूएस ओपन में जीत के साथ नोवाक जोकोविच के कैलेंडर ग्रैंडस्लैम के सपने को पूरा करने से रोकने वाले दानिल मेदवेदेव को ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सीड दी गयी है. वह ड्रॉ के दूसरे ब्रैकेट में है. पिछले साल यहां फाइनल तक का सफर तय करने वाले मेदवेदेव एक बार फिर खिताब के दावेदार होंगे.
वो दूसरे दौर में स्थानीय दावेदार निक किर्गियोस का सामना कर सकते है जबकि क्वार्टर फाइनल में उनके सामने रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज एंड्री रुबलेव, नंबर 9 फेलिक्स ऑगर-एलियासेम या जॉन इस्नर में से किसी की चुनौती हो सकती है. उन्हें सेमीफाइनल में चौथी रैंकिंग के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास की चुनौती मिल सकती है.