BCCI भारत- द. अफ्रीका अंतिम टेस्ट मैच शुरु होने से पहले सम्मानित करेगा सहवाग को, DDCA शामिल नहीं
Advertisement
trendingNow1277377

BCCI भारत- द. अफ्रीका अंतिम टेस्ट मैच शुरु होने से पहले सम्मानित करेगा सहवाग को, DDCA शामिल नहीं

भारतीय क्रिकेट बोर्ड 'बीसीसीआई' ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल (गुरुवार) चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले हाल में संन्यास लेने वाले वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित करेगा। 

BCCI भारत- द. अफ्रीका अंतिम टेस्ट मैच शुरु होने से पहले सम्मानित करेगा सहवाग को, DDCA शामिल नहीं

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड 'बीसीसीआई' ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल (गुरुवार) चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू होने से पहले हाल में संन्यास लेने वाले वीरेंद्र सहवाग को सम्मानित करेगा। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज (बुधवार) डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) को अपने फैसले की जानकारी देने से संबंधित मेल भेजा लेकिन 17 वर्षों तक सहवाग का राज्य संघ रहा दिल्ली इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेगा। 

डीडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा, ‘हमें आज बीसीसीआई से ई मेल मिला कि वीरेंद्र सहवाग को कल टेस्ट मैच शुरू होने से पहले सम्मानित किया जाएगा। मैं नहीं जानता लेकिन अध्यक्ष या सचिव बोर्ड की तरफ से उन्हें सम्मानित करेंगे। डीडीसीए सम्मान समारोह का हिस्सा नहीं है।’ संसद सत्र चलने के कारण बीसीसीआई सचिव और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी के समारोह में उपस्थित रहने की उम्मीद है। सहवाग को उनकी उपलब्धियों के लिये चांदी की शील्ड प्रदान की जाएगी। 

चौहान से पूछा गया कि डीडीसीए सम्मान समारोह का हिस्सा क्यों नहीं बनेगा, उन्होंने कहा, ‘हमारे पास तैयारियों के लिये समय नहीं है। हम दिल्ली और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिये उन्हें जरूर सम्मानित करेंगे।’ दिलचस्प बात यह है कि सहवाग ने इस सत्र में दिल्ली छोड़कर हरियाणा की तरफ से खेलने का फैसला किया और माना जा रहा था कि दिल्ली टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों के कारण उन्होंने यह फैसला किया। उन्होंने इस साल अक्तूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।

Trending news