महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा
Advertisement
trendingNow1251215

महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा

महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के शानदार वनडे करियर का अंत भले ही परिकथा जैसा नहीं हुआ हो लेकिन इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने निराशा के बावजूद अपनी इस लंबी यात्रा को हंसते हुए याद किया।

महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा

सिडनी : महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के शानदार वनडे करियर का अंत भले ही परिकथा जैसा नहीं हुआ हो लेकिन इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने निराशा के बावजूद अपनी इस लंबी यात्रा को हंसते हुए याद किया।

इन दोनों ने पहले ही विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी और आज यहां क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट की शिकस्त के साथ इन दोनों के करियर का अंत हुआ।

आज के मैच से पहले रिकार्ड लगातार चार वनडे शतक जड़ने वाले संगकारा ने 45 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम 37.2 ओवर में 133 रन पर ढेर हो गई। संगकारा ने 404 वनडे मैचों में 14234 रन बनाए। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में सात मैचों में 541 रन बटोरे और फिलहाल वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। किसी विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाने वाले वह छठे बल्लेबाज हैं। हार के बावजूद संगकारा ने अपने साथी जयवर्धने के बारे में अच्छी बातों को याद किया।

संगकारा ने मैच के बाद कहा, वह (जयवर्धने) काफी निराश होगा लेकिन यह खेल का हिस्सा है, अंत परिकथा जैसा नहीं होता। आप विश्व कप जीतना चाहते हो, शीर्ष पर रहते हुए अंत करना चाहते हो लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो नहीं होता। इसका मतलब यह नहीं कि आप निराश होकर जाओ।

जयवर्धने के साथ मैदान पर बिताए दिनों को याद करते हुए संगकारा ने कहा, यह हमेशा मैत्रीपूर्ण था, कभी कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं थी, अ5यास मैचों को छोड़कर। जब मैंने टीम में जगह बनाई तो महेला दो साल से खेल रहा था और वह पहले ही उप कप्तान था और सब उसका काफी सम्मान करते थे। हम एक ही उम्र के थे, हम एक साथ समय बिताते थे और इस तरह से हम गहरे मित्र बने।

पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके जयवर्धने ने इसके साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया जो 1997 में शुरू हुआ था। उन्होंने 448 वनडे में 12650 रन जबकि 149 टेस्ट में 11814 रन बनाए। जयवर्धने के लिए हालांकि मौजूदा विश्व कप काफी अच्छा नहीं रहा और वह सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ पाए। लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को कोई मलाल नहीं है।

उन्होंने कहा, सबसे मुश्किल चीज प्रत्येक चीज के साथ, प्रत्येक दिन आगे बढ़ना और कुछ नया करना है। प्रत्येक टीम कुछ नया कर रही है और ऐसे में बचे रहने के लिए आपको स्वयं को तैयार करना होगा और यह सबसे महत्वपूर्ण है। मानसिक और शारीरिक तौर पर खुद से ही आगे निकलना संभवत: सबसे मुश्किल चीज है।

जयवर्धने ने कहा, खिलाड़ियों के इस समूह के साथ क्रिकेट खेलना, ड्रेसिंग रूम में उनके साथ लुत्फ उठाना काफी संतोषजनक है। लेकिन सबसे चुनौतीपूर्ण 1997 से अब तक विकास करना है जब क्रिकेट में काफी सुधार हो गया है। उन्होंने कहा, अगर आप गेंदबाजों को देखो, उनकी विविधता, उनके पास अब काफी विविधता है। यहां तक कि बल्लेबाज अब काफी तरह के शॉट खेलते हैं। मुझे लगता है कि रणनीति बदल गई है, लोग जिस तरह से मैच पर गौर करते हैं वह बदल गया है।

 

Trending news